Rourkela: इस्पात संयंत्र क्वार्टर के बहाने लोगों को ठगने के फिराक में ठग, सोशल मीडिया पर बिक्री का फर्जी विज्ञापन वायरल
ओडिशा के राउरकेल में ठगों का उत्पात कम होने का नाम नहीं ले रहा है। राउरकेला में पिछले दिनों नकली नोट छपाई करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हो चुका है। ठगों की नजर अब राउरकेला इस्पात संयंत्र के क्वार्टर पर लगी हुई है। ठगों द्वारा 12 से 30 लाख में आरएसपी के क्वार्टर मिलने का विज्ञापन सोशल मीडिया में चलाया जा रहा है।
By Kamal Kumar BiswasEdited By: Mohit TripathiUpdated: Fri, 17 Nov 2023 04:42 PM (IST)
जागरण संवाददाता, राउरकेला। इस्पात शहर में ठगों का उत्पात कम होने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले दिनों राउरकेला से अंतरराज्यीय ठगों को पकड़ने से लेकर नकली नोट छपाई केंद्र का भंडाफोड़ हो चुका है। अब ठगों की नजर राउरकेला इस्पात संयंत्र के क्वार्टर पर लगी हुई है।
ठगों द्वारा 12 से 30 लाख में आरएसपी के क्वार्टन मिलने का विज्ञापन सोशल मीडिया में चलाया जा रहा है। इसमें लीज के तौर पर आरएसपी क्वार्टर बेचे जाने की बात उल्लेख की गई है।
कुछ दिनों से सोशल मीडिया क्रमशः वॉट्सऐप, फेसबुक, टेलीग्राम में आरएसपी क्वार्टर बिक्री को लेकर एक विज्ञापन वायरल हो रहा है।
क्या है वायरल विज्ञापन
उक्त विज्ञापन में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है कि लीज के तौर पर आरएसपी क्वार्टर बिक्री किया जा रहा है। सेक्टर-8, सेक्टर-15, सेक्टर-18, सेक्टर-20 में बिक्री योग्य आरएसपी के क्वार्टर उपलब्ध है।
एक हजार वर्ग फूट वाले क्वार्टर को 33 साल के लिए लीज लेने पर 12 लाख रुपये देना पड़ेगा। इसी तरह 99 साल के लिए लीज लेने पर क्वार्टर का दाम 30 लाख रुपये रहेगा।
उक्त विज्ञापन में एक मोबाइल नंबर भी उल्लेख किया गया है। इच्छुक व्यक्तियों को जल्द से जल्द मोबाइल नंबर पर संपर्क करने को कहा गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।