Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

गोपबंधु हाईस्कूल का हुआ कायाकल्प, अब स्मार्ट क्लास में पढ़ेंगे बच्चे

ओडिशा सरकार के 5-टी स्कूल रूपांतर योजना में शहर स्थित गोपबंधु हाईस्कूल का कायाकल्प हुआ है। इस स्कूल के बच्चों के लिए अत्याधुनिक सुविधा मुहैया करायी गई है।

By JagranEdited By: Updated: Fri, 19 Nov 2021 08:19 AM (IST)
Hero Image
गोपबंधु हाईस्कूल का हुआ कायाकल्प, अब स्मार्ट क्लास में पढ़ेंगे बच्चे

संवादसूत्र, राजगांगपुर : ओडिशा सरकार के 5-टी स्कूल रूपांतर योजना में शहर स्थित गोपबंधु हाईस्कूल का कायाकल्प हुआ है। इस स्कूल के बच्चों के लिए अत्याधुनिक सुविधा मुहैया करायी गई है। अब यहां के बच्चे ब्लैक बोर्ड की जगह स्मार्ट बोर्ड से पढ़ाई करेंगे। स्कूल में अत्याधुनिक तरीके से शिक्षा के लिए शिक्षकों को भी प्रशिक्षित किया जा रहा है। इससे विद्यार्थियों में और अभिभावकों में भी हर्ष है एवं शिक्षा के स्तर में सुधार आने की उम्मीद जाहिर की गई है। स्कूल रूपांतर योजना में गोपबंधु हाईस्कूल को भी शामिल किया गया था। शहर के बीच स्थित इस स्कूल को नया रूप दिया गया है। इसमें स्मार्ट क्लासरूम के साथ साथ ई-लाइब्रेरी, आधुनिक प्रयोगशाला, कंप्यूटर लैब, स्वच्छ शौचालय, विशुद्ध पेयजल व सुविधा युक्त मैदान उपलब्ध कराया गया है। राज्य सरकार के 5-टी अभियान के अधीन हुए कार्य से यह संभव हुआ। इस स्कूल में अब ब्लैक बोर्ड की जगह शिक्षक स्मार्ट बोर्ड से बच्चों को पढ़ाएंगे। ई-लाइब्रेरी के होने से बच्चे आवश्यकता के अनुसार, जानकारी इंटरनेट के जरिए ले सकेंगे व पढ़ाई कर सकेंगे। पीने के लिए साफ पानी मिलेगा। स्मार्ट बोर्ड पर पीपीटी, फोटो एवं वीडियो का उपयोग पढ़ाई में किया जा सकेगा जो बच्चों के सीखने में उपयोगी साबित होगा। नए तरीके से पढ़ाई करने को लेकर छात्र-छात्राओं में में रुचि भी बढ़ रही है। बेटे से मिलने आए पिता पर हमला : अपने मासूम बेटे से मिलने आए पिता को कुछ युवकों की गलतफहमी का शिकार होना पड़ा। युवकों ने पिता को चोर समझकर उसका सिर फोड़ दिया। घायल पिता को सदर अस्पताल में इलाज कराना पड़ा। संबलपुर के धनुपाली थाना अंतर्गत सोनापाली इलाके में रहने वाला मोहम्मद आदिल विवाहित और एक बेटे का पिता है। बेटे की उम्र एक वर्ष है। किसी वजह से आदिल की पत्नी उससे अलग तुरीपाड़ा में रहती है। बुधवार को आदिल अपने मासूम बेटे और पत्नी से मिलने तुरीपाड़ा गया था, जहां कुछ युवकों ने उसे चोर समझकर हमला कर दिया। इस हमले में आदिल का सिर फुट गया। इसकी खबर लगने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर आदिल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया।