Hockey Pro League: प्रो लीग पुरुष हॉकी में भारत व स्पेन का मुकाबला सोमवार को, राउरकेला पहुंची पांच टीमें
राउरकेला के बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम में प्रो लीग पुरुष हॉकी का मैच सोमवार से खेला जायेगा। पहला मैच आयरलैंड और नीदरलैंड के बीच खेला जायेगा जबकि दूसरा मैच भारत और स्पेन के बीच। इसके लिए भारत समेत पांच टीम भुवनेश्वर से झारसुगुड़ा तक हवाई मार्ग तथा वहां से बस से राउरकेला पहुंची है। इसमें भारत आयरलैंड नीदरलैंड स्पेन एवं ऑस्ट्रेलिया की टीम शामिल हैं।
जागरण संवाददाता, राउरकेला। राउरकेला के बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम में प्रो लीग पुरुष हॉकी का मैच सोमवार से खेला जायेगा। पहला मैच आयरलैंड और नीदरलैंड के बीच खेला जायेगा जबकि दूसरा मैच भारत और स्पेन के बीच।
इसके लिए भारत समेत पांच टीम भुवनेश्वर से झारसुगुड़ा तक हवाई मार्ग तथा वहां से बस से राउरकेला पहुंची है। इसमें भारत, आयरलैंड, नीदरलैंड, स्पेन एवं ऑस्ट्रेलिया की टीम शामिल हैं। टीम के साथ कोच व स्पोर्ट स्टाफ भी हें। राउरकेला पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया।
राउरकेला बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम में महिला प्रो लीग का समापन 18 फरवरी हो गया है। 19 फरवरी से पुरुष का लीग मैच शुरु होगा जो 25 फरवरी तक चलेगा। 19 फरवरी को शाम 5.30 बजे से आयरलैंड-नीदरलैंड तथा 7.30 बजे से भारत- स्पेन का मैच होगा।
25 फरवरी तक चलेगी लीग
रविवार को टीम स्टेडियम में अभ्यास किया।यह भी पढ़ें -Odisha Road Accident: कटक में दर्दनाक हादसा, ट्रक की चपेट में आए स्कूटी सवार; पत्नी की मौत और पति-बेटी की हालत नाजुक
Odisha Crime: ओडिशा में विजिलेंस के हत्थे चढ़ा RTO, करोड़ों की संपत्ति का हुआ था खुलासा; खुशी से झूम उठे लोग
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।