Move to Jagran APP

बैंक खाता नंबर, एटीएम पिन कोड किसी को न बताएं : एसडीपीओ

आदिवासी लोगों को साइबर ठगी और मानव तस्करी से बचने के लिए राउरकेला जिला पुलिस की ओर से जागरूकता शिविर लगाया गया।

By JagranEdited By: Updated: Wed, 15 Jun 2022 04:00 AM (IST)
Hero Image
बैंक खाता नंबर, एटीएम पिन कोड किसी को न बताएं : एसडीपीओ

बैंक खाता नंबर, एटीएम पिन कोड किसी को न बताएं : एसडीपीओ

जागरण संवाददाता, राउरकेला : आदिवासी लोगों को साइबर ठगी और मानव तस्करी से बचने के लिए राउरकेला जिला पुलिस की ओर से जागरूकता शिविर लगाया गया। इसमें क्षेत्र के मुंडाजोर गांव और रामजोड़ी गांव के ग्रामीणों को एसडीपीओ शांता नूतन कुसुम ने बैंक से पैसा निकालने के दौरान अपना एकाउंट नंबर तथा एटीएम से पैसा निकालने के दौरान पिन कोड दूसरे को नहीं देने, मोबाइल पर आए फोन या मैसेज कर उनके बैंक खाता अपडेट या अन्य किसी भी काम के नाम पर खाता नंबर, एटीएम पिन कोड अथवा पास वर्ड मांगने पर नही देने की सलाह दी। कहा कि अपराधी लोगों को खुद को बैंक कर्मचारी बता कर यह सब मांगता है। इन लोगों से सावधान रहने पर ही साइबर ठगी से बचा जा सकता है। साथ ही मोबाइल पर आने वाले किसी भी बगैर मतलब के मैसेज के साथ छेड़छाड़ नहीं करना है। वहीं मानव तस्करी के प्रति जागरूक करते हुए एसडीपीओ ने कहा, आज के दौर में अधिक रुपया, वेतन की लालच देकर दूसरे राज्यों में काम कराने की बात कहने वाले दलालों की बात में न आएं। जिस दलाल के पास लेबर कार्यालय से लोगों को पंजीकृत होने पर ही कोई काम पर जाय। अन्यथा ये दलाल कुछ पैसे की लालच देकर अंचल के युवाओं को दूसरे जगह ले जाकर बेच देते हैं। इनसे भी बचने की जरूरत है। शिविर में लाठीकटा थाना अधिकारी के साथ सरपंच सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। गिट्टी लदे 9 हाइवा जब्त, साढ़े तीन लाख रुपये का जुर्माना : लहुणीपाड़ा थाना की पुलिस ने अवैध रूप से गुरुंडिया अंचल से कोइड़ा गिट्टी लेकर जा रहे 9 हाइवा को जब्त कर परिवहन विभाग को सौंप दिया। परिवहन विभाग ने वाहनों में ओवरलोड़िंग करने के कारण इन वाहनों से कुल साढ़े तीन लाख रुपये जुर्माना वसूल किया। मंगलवार को गुरुंड़िया से 9 हाइवा में गिट्टी लाद कर कोईड़ा जाने की सूचना पुलिस को मिली थी। इसके आधार पर पुलिस ने सभी नौ हाइवा को जब्त कर परिवहन विभाग को सूचना दी। परिवहन विभाग के अधिकारी वहां पहुंच जांच करने पर सभी हाइवा में ओवर लोड़िंग पाया। इस पर अधिकारी ने 9 हाइवा पर साढ़े तीन लाख रुपया जुर्माना किया। 1-

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।