Move to Jagran APP

संबलपुर: तेंदुआ खाल की तस्करी में दो गिरफ्तार, खुफिया सूचना पर वन विभाग ने की कार्रवाई; खाल बेचने की फिराक में थे आरोपित

संबलपुर में तेंदुआ खाल की तस्करी में दो गिरफ्तार किए गए हैं। बलांगीर वन विभाग ने खुफिया सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपितों को धर दबोचा। पहले टीम ने बलांगीर जिला तुषरा थाना अंतर्गत कोटगांव में छापेमारी कर मुकेश मनहिरा को हिरासत में लेकर पूछताछ की फिर उससे मिली सूचना के आधार पर एक और खाल को जब्‍त किया। दोनों खाल को बेचने की फिराक में थे।

By Kamal Kumar Biswas Edited By: Arijita Sen Updated: Thu, 11 Jan 2024 04:09 PM (IST)
Hero Image
संबलपुर : तेंदुआ खाल की तस्करी में दो गिरफ्तार।
संवाद सूत्र, संबलपुर। तेंदुआ खाल की तस्करी की सूचना मिलने के बाद बलांगीर वन विभाग की ओर से कार्रवाई करते हुए बलांगीर जिला के तुषरा और बऊद जिला के कंटामाल थाना इलाके में औचक छापेमारी कर तेंदुआ का एक खाल जब्त करने समेत इस मामले में दो आरोपितों को वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर गुरुवार के दिन न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

खूफिया सूचना के आधार पर कार्रवाई

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बलांगीर डीएफओ नितेश कुमार को बुधवार के दिन तेंदुआ खाल की तस्करी के बारे में गुप्त सूचना मिली थी। इस सूचना के आधार पर वन विभाग की टीम ने बलांगीर जिला तुषरा थाना अंतर्गत कोटगांव में छापेमारी कर मुकेश मनहिरा को हिरासत में लेकर पूछताछ की।

खाल बेचने के चक्‍कर में थे आरोपित

उससे मिली जानकारी के बाद बऊद जिला कंटामाल थाना अंतर्गत फटामुंडा गांव में छापेमारी कर दिव्यशंकर बगर्ती को हिरासत में लेने समेत उसकी निशानदेही पर गांव के एक खलिहान में छिपाकर रखे गए तेंदुआ के एक खाल को जब्त किया। पूछताछ के दौरान पता चला की दोनों आरोपित इस खाल को बेचने के चक्कर में थे।

यह भी पढ़ें: फिर इंटरनेट मीडिया पर घेरे गए पीएम मोदी, BJD कार्यकर्ता ने फोटो पर की असभ्‍य टिप्‍पणी; साइबर थाना पहुंचे BJP नेता

यह भी पढ़ें: फ्री में इतना बड़ा ऑपरेशन! कटक SCB में किया गया हैप्लो बोन मैरो ट्रांसप्लांट, 10 साल से ब्लड कैंसर से पीड़ित को मिली नई जिदंगी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।