Move to Jagran APP

रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा के लिए विशेष ट्रेन 12 को हटिया से खुलेगी

रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा के को हटिया-सिकंदराबाद-हटिया के बीच परीक्षा विशेष ट्रेन चलेगी।

By JagranEdited By: Published: Thu, 09 Jun 2022 04:00 AM (IST)Updated: Thu, 09 Jun 2022 04:00 AM (IST)
रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा के लिए विशेष ट्रेन 12 को हटिया से खुलेगी

रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा के लिए विशेष ट्रेन 12 को हटिया से खुलेगी

जासं, राउरकेला : रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे ने हटिया-सिकंदराबाद-हटिया के बीच परीक्षा विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इसके तहत 08045 हटिया-सिकंदराबाद परीक्षा विशेष आगामी 12 जून को हटिया से 23.55 बजे प्रस्थान कर 14 जून को 11.30 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी। वापसी दिशा में 08046 सिकंदराबाद-हटिया परीक्षा विशेष दिनांक 15 जून को 19.30 बजे सिकंदराबाद से प्रस्थान कर 17 जून को 06.00 बजे हटिया पहुंचेगी। इसमें एक एसी टू टियर, एक एसी थ्री टियर, ग्यारह स्लीपर क्लास और पांच जनरल सेकेंड क्लास कोच होगी। ट्रेन हटिया और सिकंदराबाद के बीच राउरकेला, झारसुगुडा, संबलपुर सिटी, अनुगुल, ढेंकनाल, कटक, भुवनेश्वर, खुर्दा रोड, बालूगांव, छतरपुर, ब्रह्मपुर, पलासा, श्रीकाकुलम रोड, विजयनगरम, विशाखापत्तनम, राजमुंदरी, विजयवाड़ा और गुंटूर में रुकेगी।

भाडेदार व मालिक के बीच विवाद :सुंदरगढ़ टाउन थाना अंतर्गत डेगीभाड़ी में रहने वाले एक भाड़ेदार व घर मालिक के बीच घर किराए को लेकर विवाद हो गया है। इसे लेकर भाड़ेदार की ओर से मालिक के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस एक मामला दर्ज कर घटना की जांच कर रही है।

कुसुमडेगा में बाइक दुर्घटनाग्रस्त, चालक गंभीर : बड़गांव थाना अंतर्गत कुसुमडेगा के पास मंगलवार की रात आंधी के कारण सड़क पर गिरे बांस से टकराने के कारण बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में कुमडेगी गांव निवासी चंद्रकांत बेहरा (48) गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसे 108 एंबुलेंस के जरिये बड़गांव अस्पताल लाया गया था, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए राउरकेला सरकारी अस्पताल स्थानांतरित किया गया है।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.