Rourkela के उस्ताली घाटी में बड़ा हादसा, खाई में बेकाबू होकर गिरी गाड़ी; दो महिलाओं की मौत व सात जख्मी
Rourkela News ओडिशा के राउरकेला में हेमगिर थाना क्षेत्र के उस्ताली घाटी में शुक्रवार को एक वाहन के खाई में गिर जाने से दो महिला श्रमिकों की मौत हो गई जबकि सात अन्य घायल हो गए। ये सभी एक कैंपर में सवार होकर कंस्ट्रक्शन साइट पर काम के लिए जा रहे थे। तभी बेकाबू होकर गाड़ी खाई में जा गिरी।
जागरण संवाददाता, राउरकेला। Rourkela News : ओडिशा के राउरकेला में हेमगिर थाना क्षेत्र के उस्ताली घाटी में शुक्रवार को एक भीषण हादसा हो गया। इस दौरान एक वाहन के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से इसमें सवार दो महिला श्रमिकों की मृत्यु हो गई जबकि वाहन चालक समेत सात लोग जख्मी हो गए। सुबह श्रमिक अपने काम पर जा रहे थे तभी यह हादसा हुआ। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
कंस्ट्रक्शन साइट पर काम के लिए जा रहे थे नौ श्रमिक
शुक्रवार की सुबह एक कैंपर से नौ श्रमिक डुडुका स्थित बालाजी कंस्ट्रक्शन साइट पर काम के लिए जा रहे थे। करीब आठ बजे कैंपर उत्साली घाटी से होकर गुजर रही थी तभी चालक ने संतुलन खो दिया।वाहन के खाई में जा गिरने से सवार नौ लोगों को गंभीर चोट लगी। स्थानीय लोगों की सहायता से सभी को इलाज के लिए हेमगिर अस्पताल भेजा गया, जहां दो महिला श्रमिकों को मृत घोषित कर दिया गया।
मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की उठी मांग
मृतकों में सेमलई गंधर्व एवं मोती गंधर्व शामिल हैं। हेमगिर अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर रूप से जख्मी श्रमिकों को इलाज के लिए सुंदरगढ़ सरकारी अस्पताल भेजा गया।सूचना मिलने पर हेमगिर पुलिस वहां पहुंची। मृतकों को मुआवजा देने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने पथावरोध किया। पुलिस द्वारा समझा बुझाकर लोगों को शांत करने के साथ ही क्षतिपूर्ति दिलाने का भरोसा दिया गया है।
ये भी पढ़ें:Jharsuguda News : ओडिशा के झारसुगुड़ा जिले में लू लगने से सात ट्रक चालकों की मौत, गाड़ी में बैठे-बैठे गंवा रहे जान
Odisha Crime : भाजपा नेता अभिलाष पंडा पर हमला मामले में बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने पांच को धर-दबोचा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।