Move to Jagran APP

क्वार्टर फाइनल में पहुंचे विजेंद्र सिंह

लगातार दूसरी बार ओलंपिक पदक जीतने के अभियान में जुटे मुक्केबाज विजेंद्र सिंह 75 किग्रा भार वर्ग [मिडिलवेट] के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। विजेंद्र ने प्री-क्वार्टर फाइनल में जोरदार मुकाबले में अमेरिका के टेरेल गाउशा को 16-15 से हराया। विजेंद्र लंदन ओलंपिक में पदक जीतने से महज एक कदम दूर हैं।

By Edited By: Updated: Fri, 03 Aug 2012 01:17 PM (IST)
Hero Image

लंदन। लगातार दूसरी बार ओलंपिक पदक जीतने के अभियान में जुटे मुक्केबाज विजेंद्र सिंह 75 किग्रा भार वर्ग [मिडिलवेट] के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। विजेंद्र ने प्री-क्वार्टर फाइनल में जोरदार मुकाबले में अमेरिका के टेरेल गाउशा को 16-15 से हराया। विजेंद्र लंदन ओलंपिक में पदक जीतने से महज एक कदम दूर हैं।

26 साल के विजेंद्र ने पिछले बीजिंग ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था। एक्सेल एरिना में गुरुवार की देर रात खेले गए मुकाबले में विजेंद्र और टेरेल गाउशा के बीच जबर्दस्त मुकाबला देखने को मिला और दोनों मुक्केबाजों ने एक-एक अंक के लिए जोरदार संघर्ष किया। भारतीय समर्थकों का जोरदार उत्साहवर्धन विजेंद्र के काम आया और ओलंपिक क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट के स्वर्ण पदक विजेता गाउशा को हराकर अंतिम आठ में अपनी जगह बनाने में सफल रहे।

उत्साह से भरे दर्शकों के बीच विजेंद्र ने पहले दौर के बाद एक अंक की बढ़त हासिल कर ली थी जो अंत में भारतीय मुक्केबाज के पक्ष में निर्णायक रही। दूसरे दौर में गाउशा ने कुछ हद तक वापसी की और दोनों मुक्केबाजों के बीच कड़े संघर्ष के बाद स्कोर 5-5 से बराबरी पर रहा। तीसरे और अंतिम दौर में विजेंद्र ने ज्यादा हमलावर होने की रणनीति अपनाई लेकिन अमेरिकी खिलाड़ी ने भी दमदार मुक्कों के हमले जारी रखे। दर्शकों की ओर से 'इंडिया जीतेगा' के नारों के बीच विजेंद्र को विजेता घोषित किया गया। पूर्व विश्व नंबर एक विजेंदर का क्वार्टर फाइनल में मुकाबला उज्बेकिस्तान के मुक्केबाज अबोस एतोइव से होगा जिन्होंने प्री-क्वार्टर फाइनल में रूस के बोगदान जुरातोनी को 12-10 से शिकस्त दी।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर