Move to Jagran APP

Goods Train Derailed Odisha: ओडिशा में बेपटरी हुई मालगाड़ी, 12 ट्रेन रद; जानें किन ट्रेनों का बदला गया रूट

Goods Train Derailed Odishaओडिशा में तालचेर रोड से अनुगुल की ओर जाने वाले मालगाड़ी ट्रेन के बेपटरी हो जाने के कारण ढेंकानाल-सम्बलपुर के बीच ट्रेन सेवा बाधित हो गई। जिसके चलते 12 ट्रेनों को रद किया गया ओर 8 के रूट बदल दिए गए।

By Babita KashyapEdited By: Updated: Tue, 14 Sep 2021 01:18 PM (IST)
Hero Image
गेंहू से लदी मालगाड़ी ट्रेन सोमवार देर रात में पटरी से उतर गई
भुवनेश्वर, जागरण संवाददाता। तालचेर रोड से अनुगुल की तरफ जा रही गेंहू से लदी मालगाड़ी ट्रेन सोमवार देर रात में पटरी से उतर जाने के चलते ढेंकानाल-सम्बलपुर के बीच ट्रेन सेवा बाधित हुई है। इसके चलते 12 ट्रेनों को रद कर दिया गया है जबकि 8 ट्रेनों के गतिपथ को बदला गया है। यह जानकारी पूर्वतट रेलवे की तरफ से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई है। मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार रात को तालचेर रोड से अनुगुल की तरफ एक 56 कोच वाली गेहूं से लदी मालगाड़ी जा रही थी। रात करीबन 2 बजकर 50 मिनट पर भोगवेरणी के पास ब्रीज को पार करते समय ट्रेन पटरी से उतर गई। लगातार बारिश के कारण रेल की पटरी दब गई थी। ट्रेन के 6 कोच के साथ इंजन भी पटरी से उतर गया है। हालांकि ट्रेन में मौजूद लोको पायलट एवं गार्ड पूरी तरह से सुरक्षित हैं।

खबर मिलते ही रात करीबन 3 रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी, टेक्निकल टीम मौके पर पहुंचे और स्थिति का अनुध्यान कर रहे हैं। वर्तमान समय तक युद्ध कालीन स्तर पर काम चल रहा है। ढेंकानाल-सम्बलपुर रेल सेक्शन के अधिन रेलवे सेवा बाधित हुई है। इसके लिए आज 12 ट्रेनों की सेवा को रद्द किया गया है जबकि 8 ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किए जाने की जानकारी पूर्वतट रेलवे की तरफ से दी गई है। इसके अलावा राउरकेला-भुवनेश्वर इंटरसिटी स्पेशल ट्रेन को आंशिक रूप से रद किया गया है। आज इंटरसिटी स्पेशल ट्रेन राउरकेला से सम्बलपुर जाएगी। सम्बलपुर-भुवनेश्वर के बीच दोनों तरफ से सेवा को रद किया गया है।

पूर्वतट रेलवे की तरफ से रद होने वाली ट्रेन

08105 राउरकेला- पुरी स्पेशल, राउरकेला से।

08106 पुरी-राउरकेला स्पेशल पुरी से।

02862 भुवनेश्वर-राउरकेला इंटर सिटी स्पेशल भुवनेश्वर से।

02866 पुरी-एलटीटी स्पेशल पुरी से।

08493 भुवनेश्वर-बलांगीर इंटर सिटी स्पेशल भुवनेश्वर से।

08494 बलांगीर-भुवनेश्वर इंटर सिटी स्पेशल बलांगीर से।

08451 हटिया-पुरी स्पेशल हटिया से।

08452 पुरी-हटिया स्पेशल पुरी से।

08425 पुरी-दुर्ग स्पेशल पुरी से।

08426 दुर्ग-पुरी स्पेशल दुर्ग से

08127 राउरकेला-गुनुपुर स्पेशल राउरकेला से।

08128 गुनुपुर-राउरकेला स्पेशल गुनुपुर से

इन ट्रेनों का बदला गया है रूट

02814 आनंद विहार-भुवनेश्वर स्पेशल 13.09.2021 को आनंद विहार से चक्रधरपुर-जरोली और जखापुरा होते हुए चलेगी.

08503 विशाखापत्तनम-अमृतसर स्पेशल विशाखापत्तनम (अब खलीकोट में) से विजयनगरम-रायगडा-टिटिलागढ़-संबलपुर होते हुए चलेगी।

08426 दुर्ग-पुरी स्पेशल 13.09.2021 को दुर्ग से अब बोइंदा में संबलपुर-टिटिलागढ़-विजयनगरम-खुर्दा रोड होते हुए चलेगी.

08451 हटिया-पुरी तपस्विनी स्पेशल 13.09.2021 को हटिया से अब अंगुल में संबलपुर-टिटिलागढ़-विजयनगरम-खुर्दा रोड के रास्ते चलेगी।

02145 एलटीटी-पुरी स्पेशल एलटीटी से 12.09.2021 को अब अंगुल में संबलपुर-टिटिलागढ़-विजयनगरम-खुर्दा रोड के रास्ते चलेगी।

04709 बीकानेर-पुरी स्पेशल बीकानेर से 12.09.2021 को अब रायराखोल में संबलपुर-टिटिलागढ़-विजयनगरम-खुर्दा रोड से होकर चलेगी.

05128 गुनुपुर-राउरकेला स्पेशल 13.09.2021 को गुनुपुर से अब तालचेर रोड पर कपिलास रोड-जाखापुरा-जरोली होते हुए चलेगी.

02037 पुरी-अजमेर स्पेशल 13.09.2021 को पुरी से अब बुढापंक में खुर्दा रोड-विजयनगरम-रायगडा-टिटिलागढ़ होते हुए चलेगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।