Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

एशियन गेम्स की हुई रंगारंग शुरुआत, 45 देश ले रहे हिस्सा, इन एथलीट से होगी भारत को मेडल की उम्मीद

19वें एशियन गेम्स में 45 देश ले रहे हिस्सा- 39 स्पर्धाओं में भारत के 655 एथलीट पेश करेंगे चुनौती। 1986 सियोल एशियन गेम्स के बाद अब तक पदक तालिका में शीर्ष पांच में नहीं पहुंच सका है भारत 2018 में आठवें स्थान पर रहा था। 12000 से ज्यादा खिलाड़ी हांगझू एशियन गेम्स में शिरकत करेंगे। पिछली बार यह संख्या 11000 से अधिक थी

By Jagran NewsEdited By: Geetika SharmaUpdated: Sun, 24 Sep 2023 12:17 AM (IST)
Hero Image
12000 से ज्यादा खिलाड़ी हांगझू एशियन गेम्स में शिरकत करेंगे। फोटो- एक्स से साभार

नई दिल्ली, प्रिंट। 19वें एशियन गेम्स में 45 देश ले रहे हिस्सा। 39 स्पर्धाओं में भारत के 655 एथलीट पेश करेंगे चुनौती। 1986 सियोल एशियन गेम्स के बाद अब तक पदक तालिका में शीर्ष पांच में नहीं पहुंच सका है भारत, 2018 में आठवें स्थान पर रहा था।

12000 से ज्यादा खिलाड़ी हांगझू एशियन गेम्स में शिरकत करेंगे, पिछली बार यह संख्या 11000 से अधिक थी।16 स्वर्ण पदक भारत ने 2018 एशियन गेम्स में जीते थे।

इनसे होगी पदकों की आशा-

भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा स्वर्ण लाने के सबसे बड़े दावेदार हैं। एशियन गेम्स में पहली बार खेलने उतरी भारतीय पुरुष और महिला क्रिकेट टीम से स्वर्ण की अधिक आशा है। मुक्केबाजी में निकहत जरीन और बोरगोहाई पदक जीत सकती हैं।

ये भी पढ़ें: Asian Games हांगझू में भारतीय पुरुष वॉलीबॉल टीम का शानदार प्रदर्शन, क्वार्टर फाइनल का कटाया टिकट

मौजूदा फार्म को देखते हुए भारत पुरुष और महिला दोनों हॉकी स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक जीत सकता है। पिछली बार ट्रैक एवं फील्ड एथलीटों ने 20 पदक जीते थे और इस बार उनसे अधिक पदक जीतने की आशा है