Move to Jagran APP

अहमदाबाद में फिर होगा अदाणी मैराथन का आयोजन, यूनाइटेड वे इंडिया समेत कई बड़ी कंपनियां बनेंगी समारोह का हिस्सा

26 नवंबर को अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रंट पर सुरम्य रिवर फ्रंट स्पोर्ट्स पार्क-पालडी में अदाणी अहमदाबाद मैराथन के सातवें सीजन का आयोजन किया जाएगा। इस मैराथन को चार कैटेगरी में बांटा गया है। इस रेस में सभी प्रतिभागियों को मेडल दिए जाते हैं। साथ ही देश और सशस्त्र बलों की बेहतरी के लिए इस मैराथन में दान करने के लिए मौका दिया जाता है।

By Jagran NewsEdited By: Geetika SharmaUpdated: Thu, 21 Sep 2023 07:11 PM (IST)
Hero Image
26 नवंबर को अहमदाबाद में अदाणी मैराथन का आयोजन होगा। फोटो- एक्स से साभार
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Adani Ahmedabad Marathon 2023: 26 नवंबर को अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रंट पर  सुरम्य रिवर फ्रंट स्पोर्ट्स पार्क-पालडी में अदाणी अहमदाबाद मैराथन के सातवें सीजन का आयोजन किया जाएगा।

26 नवंबर को होगा आयोजन-

इस साल यह समारोह पिछले सालों की तुलना में और बड़ा और बेहतर होगा। साथ ही 26 नवंबर को ही मैराथन का आयोजन होगा। इस मैराथन को चार कैटेगरी में बांटा गया है। फुल मैराथन (42.195 किमी), हाफ मैराथन (21.097 किमी), 10 किमी रन और 5 किमी रन शामिल हैं।

सशस्त्र बलो के लिए कर सकते हैं दान-

इस रेस में सभी प्रतिभागियों को मेडल दिए जाते हैं। साथ ही देश और सशस्त्र बलों की बेहतरी के लिए इस मैराथन में दान करने के लिए मौका दिया जाता है। साथ ही भारतीय युवाओं को सेना में शामिल होने के लिए प्रेरित करने चलते कुछ सबसे प्रभावी हथियारों का प्रदर्शन भी किया जाएगा। 

मैराथन ने हासिल किया अनोखा स्थान-

अदाणी एंटरप्राइजेज के निदेशक श्री प्रणव अदाणी ने मैराथन को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि "हमें आपके सामने अदाणी अहमदाबाद मैराथन का सातवां सीजन लाकर बहुत गर्व महसूस हो रहा है। पिछले कुछ सालों में इस मैराथन ने अपने लिए एक अनोखा स्थान हासिल किया है।

ये भी पढ़ें:- Asian Games 2023 की ओपनिंग सेरेमनी में होंगे भारत के दो ध्वजवाहक, जानें किसके हाथों में होगा भारत का झंडा

टीम वर्क की मिसाल ये मैराथन-

निदेशक ने आगे कहा कि यह असल में धैर्य, टीम वर्क और दृढ़ संकल्प की एक मिसाल है। इसे बहुत पसंद किया जाता है। यह इस बात का प्रतीक है कि अहमदाबाद के लोग सशस्त्र बलों की मदद करने और उनके साथ खड़े होने में आगे आते हैं।"

क्या बोले मेजर जनरल एसएस विर्क-

भारतीय सेना मेजर जनरल और 11 रैपिड के जीओसी एसएस विर्क ने कहा कि "सभी प्रतिभागियों को मेरी शुभकामनाएं। हम अपने बहादुर सैनिकों के सम्मान में एक साथ मिलकर आगे आए हैं। आपका हर कदम उनकी भावना और बलिदान का प्रतीक है।"