Move to Jagran APP

अंकिता को ओलंपिक कोटा दिलाने के लिए एआइटीए ने किया अनुरोध

एआइटीए ने अनुरोध किया है कि अंकिता को 2018 एशियाई खेलों में कांस्य पदक के आधार पर टोक्यो ओलंपिक के महिला सिंगल ड्रा में एक स्थान देने पर विचार करे। अंकिता चीन की स्वर्ण और रजत पदक विजेता अपनी ऊंची रैंकिंग से सीधे प्रवेश के योग्य हैं।

By Viplove KumarEdited By: Updated: Sat, 26 Jun 2021 08:02 PM (IST)
Hero Image
भारतीय टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना- फोटो ट्विटर पेज
नई दिल्ली, पीटीआइ। अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआइटीए) ने आइटीएफ (अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ) से भारतीय टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना को टोक्यो ओलंपिक का कोटा दिए जाने की गुजारिश की है। एआइटीए ने अनुरोध किया है कि अंकिता को 2018 एशियाई खेलों में कांस्य पदक के आधार पर टोक्यो ओलंपिक के महिला सिंगल ड्रा में एक स्थान देने पर विचार करे। अंकिता चीन की स्वर्ण और रजत पदक विजेता अपनी ऊंची रैंकिंग से सीधे प्रवेश के योग्य हैं।

अंकिता ने 2018 एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीता था जिसमें से विजेता का टोक्यो ओलंपिक के महिला सिंगल्स ड्रा में महाद्वीपीय क्वालीफिकेशन स्थान पक्का था। चीन की वांग कियांग ने जकार्ता और पालेंबांग में हुए खेलों में स्वर्ण पदक जीता था जबकि उनकी हमवनत झांग शुआई ने रजत पदक अपने नाम किया था। वहीं 14 जून की डब्ल्यूटीए रैंकिंग के आधार पर झांग (36वीं रैंकिंग) और शुआई (38वीं रैंकिंग) सीधे प्रवेश कर लेंगी।

इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर ने कहा, टीम इंडिया का ये खिलाड़ी कमाल है, फेल होने दो लेकिन बदलना मत

आइटीएफ के नियमों के अनुसार जो खिलाड़ी महाद्वीपीय खेलों का क्वालीफिकेशन स्थान और फिर सीधे रैंकिंग दोनों से स्थान हासिल कर लेता है, वह महाद्वीपीय क्वालीफिकेशन कोटा स्थान से ही क्वालीफाई करेगा। एआइटीए ने आइटीएफ को लिखा है कि अंकिता का प्रवेश के लिए विचार किया जाए ताकि देश का टोक्यो ओलंपिक की सिंगल्स स्पर्धा में प्रतिनिधित्व हो सके।

एआइटीए के एक सीनियर अधिकारी ने कहा, 'हमने उन्हें अंकिता के महाद्वीपीय कोटे के जरिये प्रवेश के बारे में लिखा है और उन्होंने हमें कहा है कि वे हमें बताएंगे।' अंकिता 14 जून की रैंकिंग में 181वें स्थान पर थी और इसी दिन सीधे प्रवेश तय हुआ था। अंकिता हालांकि महिला डबल्स में टोक्यो में अपना ओलंपिक पदार्पण करेंगी जिसमें वह सानिया मिर्जा की जोड़ीदार होंगी, जिन्होंने अपनी शीर्ष 10 रैंकिंग के आधार पर सीधे प्रवेश किया।