Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

वर्ल्ड क्वालीफायर में चारों भारतीय मुक्केबाज जीते, सेमीफाइनल में जगह बनाने पर मिलेगा पेरिस का टिकट

सचिन ने प्री क्वार्टर फाइनल में तुर्की के ओलंपियन बटुहान सिफ्टसी को सर्वसम्मत निर्णय में 5-0 से हराया। संजीत ने राउंड आफ 32 में वेनेजुएला के लुई सांचेज को इसी अंतर से मात दी। सचिन को पेरिस खेलों में क्वालीफाई करने के लिए दो और मुकाबले जीतने होंगे क्योंकि उनके 57 किग्रा वर्ग से सिर्फ तीन मुक्केबाजों को ओलंपिक में जगह मिलेगी।

By Agency Edited By: Umesh Kumar Updated: Fri, 31 May 2024 08:50 AM (IST)
Hero Image
भारत के चारों मुक्केबाजों को पहले दौर में मिली जीत। फाइल फोटो

बैंकाक, प्रेट्र। भारत के सचिन सिवाच (57 किग्रा), संजीत कुमार (92 किग्रा), अमित पंघाल (51 किग्रा) और जैस्मिन (महिला 57 किग्रा) ने पेरिस ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई करने की ओर कदम बढ़ाते हुए गुरुवार को यहां मुक्केबाजी वर्ल्ड क्वालीफायर में अपने-अपने प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ आसान जीत के साथ अगले दौर में जगह बनाई।

सचिन ने प्री क्वार्टर फाइनल में तुर्की के ओलंपियन बटुहान सिफ्टसी को सर्वसम्मत निर्णय में 5-0 से हराया। संजीत ने राउंड आफ 32 में वेनेजुएला के लुई सांचेज को इसी अंतर से मात दी। सचिन को पेरिस खेलों में क्वालीफाई करने के लिए दो और मुकाबले जीतने होंगे क्योंकि उनके 57 किग्रा वर्ग से सिर्फ तीन मुक्केबाजों को ओलंपिक में जगह मिलेगी।

पेरिस का मिलेगा कोटा

राउंड आफ 64 में संजीत को बाई मिली थी और उन्हें भी अब दो और मुक्केबाजों को हराना होगा क्योंकि उनके वजन वर्ग में सेमीफाइनल में जगह बनाने वाले चारों मुक्केबाजों को पेरिस खेलों का कोटा मिलेगा।

यह भी पढे़ं- R Praggnanandhaa Chess: प्रगनानंद ने मैग्नस कार्लसन को कर दिया हैरान, क्लासिकल मैच में मात दे रचा इतिहास

यह भी पढे़ं- Singapore Open: PV Sindhu कड़ा संघर्ष करने के बावजूद पार नहीं कर पाईं कैरोलिना मरीन की चुनौती, भारतीय शटलर का रिकॉर्ड बिगड़ा