Aman Sehrawat Olympics: कौन हैं अमन सेहरावत, बचपन में ही उठा माता-पिता का साया; दादा ने पाला
पेरिस ओलंपिक में भारतीय पहलवान अमन सेहरावत ने भारत ने को उसका छठा मेडल दिलाया। शुक्रवार की देर रात अमन ने मेन्स फ्रीस्टाइल 57 किलो भार वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीता। अमन सेहरावत पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले एकमात्र भारतीय पहलवान थे। ब्रॉन्ज मेडल मैच में प्यूर्टो रिको के डेरियन टोई क्रूज को 13-5 से हराया। भारत ने कुल 6 मेडल जीत लिए हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक 2024 में शुक्रवार की देर रात भारत को एक और मेडल मिल गया। अब तक भारत की झोली में कुल 6 मेडल आ चुके हैं। शुक्रवार को भारतीय पहलवान अमन सेहरावत ने मेन्स फ्रीस्टाइल 57 किलो भार वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीता। अमन ने ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में प्यूर्टो रिको के डेरियन टोई क्रूज को 13-5 से हराया।
अमन सेहरावत का ओलंपिक तक का सफर बहुत मुश्किलों भरा रहा है। अमन ने बचपन में ही माता-पिता को खो दिया था। अमन हरियाणा के झज्जर जिले के बिरोहर से आते हैं। जाट परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उन्होंने 11 साल की उम्र में ही अपने माता-पिता को खो दिया था। पहले अमन की मां का हार्टअटैक से निधन हो गया था, तब उनकी उम्र 10 साल थी। फिर लगभग एक साल बाद उनके पिता भी चल बसे।
अवसाद से गुजरे अमन
इसके बाद अमन और उनकी छोटी बहन पूजा सेहरावत को एक मौसी की देखभाल में छोड़ दिया गया। माता-पिता की मृत्यु के बाद अमन गंभीर अवसाद से जूझ रहे थे, ऐसे में उनके दादा मांगेराम सेहरावत ने उन्हें संभाला और इससे उबरने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जब धीरे-धीरे अमन ठीक होने लगे तो उन्होंने कुश्ती में अपना जौहर दिखाना शुरू कर दिया।यह भी पढे़ं- Paris Olympics: कांस्य के साथ अमन ने जारी रखी छत्रसाल स्टेडियम की जीत की परंपरा, मिला छठा पदक