Antim Panghal: ‘मेरी बहन को अरेस्ट नहीं किया गया’, अंतिम पंघाल ने पेरिस ओलंपिक में फैली अफवाहों पर दी सफाई
Antim Panghal भारतीय पहलवान अंतिम पंघाल 7 अगस्त को महिलाओं की कुश्ती के 53 किग्रा भार वर्ग में अपना पहला मुकाबला हारने के बाद ओलंपिक से बाहर हो गई थीं लेकिन खेल गांव में अपनी बहन को घुसाने की वजह से उन पर IOA तीन साल के लिए प्रतिबंध लगाएगा। इस बीच अंतिम ने अपनी बहन के अरेस्ट किए जाने को लेकर चुप्पी तोड़ी है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Antim Panghal on Sister Nisha Arrest। भारतीय महिला पहलवान अंतिम पंघाल 7 अगस्त को महिलाओं की कुश्ती के 53 किग्रा भार वर्ग में अपना पहला मुकाबला हार गईं थी और इस हार के साथ ही उनका ओलंपिक 2024 में सफर खत्म हुआ।
ओलंपिक 2024 से बाहर होने के बाद अंतिम ने अपने आई कार्ड के जरिए अपनी बहन को खेल गांव में घुसाने की कोशिश की, जो उन्हें काफी महंगी साबित हुई। अंतिम के मान्यता कार्ड से खेल गांव में एंट्री कर उनकी बहन निशा ने उनके करियर को खतरे में फंसा दिया हैं।
बहन के खेल गांव में एंट्री करने की वजह से अंतिम पंघाल को पहले IOA ने पेरिस छोड़ने का आदेश दिया और अब खबर ये सामने आ रही है कि अंतिम पर भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) तीन साल का बैन लगाएगा। इस बीच अंतिम ने समाचार एजेंसी एएनआईएस (NNIS) से बातचीत करते हुए इस पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ी है।
Antim Panghal ने तोड़ी चुप्पी, बताया खेल गांव में बहन के घुसने का पूरा मामला
दरअसल, अंतिम पंघाल महिला 53KG इवेंट के क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद रेसलर अंतिम की बहन के खेल गांव में घुसने को लेकर बवाल मच गया। इस दौरान ये भी खबरें आईं कि अंतिम की बहन को खेल गांव में घुसने के बाद पुलिस ने उन्हें अरेस्ट कर दिया, लेकिन अब अंतिम ने इसे गलत बताया।
अंतिम ने पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि मुकाबला हारने के बाद अंतिम की तबीयत खराब हो गईं थी। उन्हें बुखार था और जब वह बाउट हारीं तो वह उस वक्त भी सही महसूस नहीं कर रही थी। इसके बाद मेरी बहन जो एक होटल में ठहरी हुई थी, उन्होंने मुझे अपने पास बुलाया। मैंने भारतीय कोच से बहन के पास जाने की परमिशन ली, क्योंकि मैं सही महसूस नहीं कर रही थी और उन्होंने मुझे इसकी इज्जात दी। मैं अपनी बहन के होटल गईं, लेकिन मुझे कुछ चीजों की जरूरत थी जो खेल गांव में थी।
यह भी पढ़ें: Antim Panghal पर एक्शन, तीन साल के लिए प्रतिबंध लगाएगा IOA; अनुशासनहीनता का है आरोपअंतिम ने आगे बताया किइसके बाद मैं सो गई, क्योंंकि मैं अच्छा महसूस नहीं कर रही थी। मेरी बहन ने मेरा आई कार्ड लिया और वह खेल गांव मेरा सामान लेने चले गई। इस दौरान मेरी बहन ने अफसरों से पूछा कि क्या वह मेरा सामान ले सकती है, क्योंकि मेरी तबीयत सही नहीं हैं, लेकिन उन्होंने मेरा कार्ड देखने के बाद उनकी वैरिफिकेशन के लिए पुलिस स्टेशन ले गए। उन्हें सिर्फ पुछताछ के लिए पुलिस स्टेशन ले जाएगा। पुलिस ने मुझे कॉल नहीं किया और ना ही मेरी बहन को पुलिस ने अरेस्ट किया।