Move to Jagran APP

Antim Panghal पर एक्शन, तीन साल के लिए प्रतिबंध लगाएगा IOA; अनुशासनहीनता का है आरोप

Antim Panghal To be Banned भारतीय पहलवान अंतिम पंघाल 7 अगस्त को महिलाओं की कुश्ती के 53 किग्रा भार वर्ग में अपना पहला मुकाबला हारने के बाद ओलंपिक से बाहर हो गई थीं लेकिन खेल गांव में अपनी बहन को घुसाने की वजह से वह मुश्किल में फंस गईं है। बहन को खेल गांव में घुसाने की वजह से अंतिम पर 3 साल का बैन लगाया जाएगा।

By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Thu, 08 Aug 2024 04:11 PM (IST)
Hero Image
Olympics 2024: Antim Panghal पर लगाया जाएगा 3 साल का बैन
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Antim Panghal To be Banned। अपने मान्यता कार्ड से अपनी बहन को खेल गांव में प्रवेश दिलाने की कोशिश करके भारतीय महिला पहलवान अंतिम पंघाल (Antim Panghal) के लिए मुश्किलें खड़ी हो गई हैं।

अंतिम पंघाल को इस वजह से पहले IOA ने पेरिस छोड़ने का आदेश दिया और अब खबर ये सामने आ रही है कि अंतिम पर भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) तीन साल का बैन लगाएगा।

अपनी बहन को धोखे से खेल गांव में घुसाने की वजह से उन्होंने भारतीय ओलंपिक दल को शर्मसार किया।

Olympics 2024: Antim Panghal पर लगाया जाएगा 3 साल का बैन

दरअसल, न्यूज एजेंसी पीटीआई को एक सूत्र ने 8 अगस्त को इसकी जानकारी दी। अंतिम बुधवार यानी 7 अगस्त को महिलाओं की कुश्ती के 53 किग्रा भार वर्ग में अपना पहला मुकाबला हारने के बाद ओलंपिक से बाहर हो गई थीं।

लेकिन खेल गांव में अपनी बहन को घुसाने की वजह से वह मुश्किल में फंस गईं है। भारतीय दल के एक सूत्र ने बताया कि उनके (अंतिम के) भारत पहुंचने के बाद इस फैसले की औपचारिक घोषणा की जाएगी।

यह भी पढ़ें: Antim Panghal को तुरंत छोड़ना पड़ेगा पेरिस, खेल गांव में बहन के आने के कारण लिया गया कड़ा एक्‍शन

फ्रांसीसी अधिकारियों द्वारा अनुशासनात्मक उल्लंघन के बारे में संज्ञान में लाए जाने के बाद भारतीय ओलंपिक संघ ने उन्हें और उनके सहयोगी स्टाफ को वापस स्वदेश भेजने का फैसला किया।

एक सूत्र ने कल रात खुलासा किया था, ‘कि उनकी बहन को दूसरे के नाम का इस्तेमाल करते हुए पकड़ा गया और बयान दर्ज करने के लिए पुलिस थाने ले जाया गया।