WWC: Antim Panghal ने जीता ब्रॉन्ज मेडल, 2024 ओलंपिक का कटाया टिकट, ऐसा करने वाली पहली भारतीय पहलवान
विश्व कुश्ती चैंपियनशिप 2023 में युवा भारतीय पहलवान अंतिम पंघाल ने ब्रॉन्ज मेडल मकाबले में शानदार जीत हासिल की। स्वीडन की एम्मा जोना डेनिस माल्मग्रेन पर अपनी जीत के साथ वे विश्व चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली सिर्फ छठी भारतीय महिला है। वे पेरिस ओलंपिक 2024 में शामिल होने वाली (पुरुष और महिला) पहली भारतीय पहलवान बन गई हैं।
By Jagran NewsEdited By: Geetika SharmaUpdated: Fri, 22 Sep 2023 12:38 AM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Antim Panghal won gold medal in World Wrestling championship: विश्व कुश्ती चैंपियनशिप 2023 में युवा भारतीय पहलवान अंतिम पंघाल ने ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में शानदार जीत हासिल की।
स्वीडन की पहलवान को पछाड़ा-
अंतिम ने स्वीडन की एम्मा जोना मालमग्रेन पर जीत हासिल करके चैंपियनशिप में भारत के लिए पहला मेडल सुरक्षित किया। इसके साथ ही अंतिम ने 53 किग्रा वर्ग में पेरिस ओलंपिक में भी अपना स्थान पक्का कर लिया है।स्वीडन की एम्मा जोना डेनिस माल्मग्रेन पर अपनी जीत के साथ वे विश्व चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली सिर्फ छठी भारतीय महिला है।
छठी भारतीय महिला पहलवान-
उच्च स्कोरिंग मुकाबले में अंतिम को तकनीकी वरीयता के आधार पर विजेता घोषित किया गया। इसके साथ ही वे पेरिस ओलंपिक 2024 में शामिल होने वाली (पुरुष और महिला) पहली भारतीय पहलवान बन गईं हैं। इससे पहले विश्व चैंपियनशिप जीतने वाली महिलाओं में गीता फोगाट (2012), बबीता फोगाट (2012), पूजा ढांडा (2018), विनेश फोगाट (2019) और अंशु मलिक (2021) के नाम शामिल हैं। और अब अंतिम इसमें शामिल हुई हैं।
ये भी पढ़ें:- Asian Games हांगझू में नहीं दिखेंगे भारत के ये सितारे, चोटों व नियमों के उल्लंघन ने दिलाई निराशा
बड़े अंतर से जीता मुकाबला-
अंतिम ने इस मुकाबले में 16-6 के बड़े अंतर से जीत अपने नाम की। इससे पहले अंतिम ने एशियाई खेलों और विश्व चैंपियनशिप ट्रायल के लिए भी शानदार प्रदर्शन किया। इससे पहले अंतिम गोल्ड मेडल की रेस में छोटे अंतर से चूक गई थी। पंघाल ने त्वरित पुश-आउट प्वाइंट के बाद 5-0 की बढ़त बना ली।
विनेश फोगाट की कैटेगरी में बढ़ रही-
माल्मग्रेन ने टेक-डाउन मूव का इस्तेमाल करते हुए अंतिम को दबा लिया, लेकिन वे उनकी पकड़ से बाहर निकलने में सफल रही। अंतिम विनेश फोगाट की कैटेगरी में ही आगे बढ़ रही हैं। हालांकि वे आगे भी 53 किग्रा में ही खेलेंगी ये अभी पूरी तरह से साफ नहीं है।ये भी पढ़ें:- रोइंग में भारतीयों का दमदार प्रदर्शन जारी, रेपचेज में भारतीय जोड़ी ने इराक की जोड़ी को पीछे छोड़ा🥉🇮🇳 BRONZE MEDAL ALERT!
Antim Panghal has clinched the bronze medal at the World Wrestling Championships 2023 and secured a PARIS 2024 QUOTA for India!
A historic achievement as she becomes India's first wrestler to secure a spot in the @OlympicsParis#WrestleBelgrade pic.twitter.com/hukXR8kYkK
— Directorate of Sports & Youth Welfare (@Assam_DSYW) September 21, 2023