Asian Games 2023 Day 9 Live: महिला स्टीपलचेज में भारत के हाथ आए एकसाथ दो मेडल, लॉन्ग जंप में ऐंसी सोजान ने दिलाया सिल्वर
भारत के लिए एशियन गेम्स 2023 का 9वां दिन भी शानदार रहा। 3000 मीटर की महिला स्टीपलचेज में पहली बार भारत की झोली में एकसाथ दो मेडल आए। पारुल चौधरी ने सिल्वर मेडल को अपने नाम किया, तो प्रीति ने कांस्य पदक पर कब्जा जमाया। वहीं, लॉन्ग जंप में ऐंसी सोजान ने देश को सिल्वर मेडल दिलाया।
Asian Games 2023, Day 9 Highlights: भारत के लिए एशियन गेम्स 2023 का 9वां दिन भी शानदार रहा। 3000 मीटर की महिला स्टीपलचेज में पहली बार भारत की झोली में एकसाथ दो मेडल आए। पारुल चौधरी ने सिल्वर मेडल को अपने नाम किया, तो प्रीति ने कांस्य पदक पर कब्जा जमाया। वहीं, लॉन्ग जंप में ऐंसी सोजान ने देश को सिल्वर मेडल दिलाया। भारत अब तक टूर्नामेंट में कुल 60 मेडल जीत चुका है, जिसमें 13 गोल्ड, 24 सिल्वर और 23 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं।
Asian Games 2023 LIVE: भारत के पास कुल 60 मेडल
9वें दिन के खत्म होने के बाद भारत की झोली में कुल 60 मेडल आ चुके हैं। इसमें 13 गोल्ड, 24 सिल्वर और 23 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं।
Asian Games 2023 LIVE: तेजस्विन शंकर से जगी मेडल की आस
डिकैथलॉन में तेजस्विन शंकर ने दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं। 4,260 प्वाइंट्स के साथ शंकर अभी नंबर एक पोजीशन पर चल रहे हैं।
Asian Games 2023 LIVE: कांस्य की जगह मिलेगा रजत पदक
श्रीलंका के बाहर होने के बाद 4x400 की मिक्सड रिले रेस में भारत के पदक का रंग बदल गया है। भारत की झोली में ब्रॉन्ज नहीं, बल्कि सिल्वर मेडल आया है।
Asian Games 2023 LIVE: भारत की झोली में आया एक और कांस्य
4x400 मीटर की मिक्सड रिले रेस में भारत की झोली में ब्रॉन्ज मेडल आया है। मोहम्मद अजमल, विथया रामराज, राजेश रमेश और शुभा वेंकटेशन ने रेस को तीसरे पायदान पर रहते हुए खत्म किया।
Asian Games 2023 LIVE: ऐंसी सोजान ने जीता रजत पदक
लॉन्ग जंप में ऐंसी सोजान ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपने आखिरी प्रयास में 6.63 मीटर की छलांग लगाते हुए सिल्वर मेडल को अपने नाम कर लिया है।
Asian Games 2023 LIVE: दूसरे नंबर पर बरकरार ऐंसी सोजान
लॉन्ग जंप में ऐंसी सोजान ने अपने चौथे प्रयास में 6.30 मीटर की छलांग लगाई है। अभी वह दूसरे स्थान पर मौजूद हैं। उनका बेस्ट प्रदर्शन अभी तक 6.56 रहा है।
Asian Games 2023 LIVE: ऐंसी सोजन मेडल की रेस में बरकरार
ऐंसी सोजन तीसरे प्रयास में 6.56 मीटर की छलांग लगाते हुए दूसरे नंबर पर पहुंच गई हैं। सोजन मेडल की दावेदार नजर आ रही हैं।
Asian Games 2023 LIVE: पवित्रा के हाथ से फिसला मेडल
पवित्रा वेंगतेश पोल वॉल्ट के फाइनल में लगातार तीसरे प्रयास में 4.10 मीटर को पार करने में असफल रही हैं। इसके साथ ही वह मेडल जीतने की रेस से अब बाहर हो गई हैं।
Asian Games 2023: लय में नहीं दिख रहीं शैली सिंह
शैली सिंह ने अपने तीसरे प्रयास में 6.15 मीटर की छलांग लगाई है। अब वह चौथे स्थान पर खिसक गई हैं।
Asian Games 2023 LIVE: ऐंसी सोजन दूसरे पायदान पर पहुंचीं
ऐंसी सोजन ने अपने दूसरे प्रयास में 6.49 मीटर की छलांग लगाई है और वह अब दूसरे नंबर पर पहुंच गई हैं। सोजन अब मेडल जीतने की प्रबल दावेदार दिख रही हैं।
Asian Games 2023 LIVE: स्पीपलचेज में एकसाथ हाथ लगे दो मेडल
3000 मीटर की स्टीपलचेज में भारत को दोहरी खुशी मिली है। पारुल चौधरी ने सिल्वर मेडल को अपने नाम किया है। वहीं, प्रीति ने ब्रॉन्ज पर कब्जा जमाया है।
Asian Games 2023 LIVE: शैली सिंह ने लगाई पहले प्रयास में लंबी छलांग
शैली सिंह लॉन्ग जंप के फाइनल में एक्शन में हैं। पहले प्रयास में शैली ने 6.38 मीटर की छलांग लगाई है।
Asian Games 2023 LIVE: थोड़ी देर में शुरू होंगे एथलेटिक्स के मुकाबले
एथलेटिक्स में भारतीय खिलाड़ी अब से कुछ देर में एक्शन में होंगे। आज भी भारत की झोली में कई मेडल आ सकते हैं।
Asian Games 2023 LIVE: आर्चरी में आतनु ने बनाई राउंड-16 में जगह
आर्चरी में आतनु दास ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए राउंड-16 में अपनी जगह पक्की कर ली है। आतनु ने ताजिकिस्तान के खिलाड़ी को 7-1 से हराया।
Asian Games 2023 LIVE: सौरव घोष ने दर्ज की एकतरफा जीत
स्क्वैश में सौरव घोष ने कुवैत के खिलाड़ी को एकतरफा अंदाज में 11-4, 11-4, 11-6 से हरा दिया है।
Asian Games 2023 LIVE: हार के साथ जोशना का सफर समाप्त
जोशना चिनप्पा का महिला एकल स्क्वैश में सफर समाप्त हो गया है। जोशना को अपनी से काफी नीचे रैंक वाली साउथ कोरिया की खिलाड़ी के हाथों हार झेलनी पड़ी है।
Asian Games 2023 Kabaddi Live: भारत और चीनी ताइपे ने खेला ड्रॉ
भारतीय महिला कबड्डी टीम ने चीनी ताइपे के खिलाफ मुकाबला 34-34 से ड्रॉ खेला। भारतीय टीम बढ़त पर चल रही थी, लेकिन चीनी ताइपे ने जोरदार वापसी करते हुए मुकाबला ड्रॉ करा दिया।
Asian Games 2023 Hockey Live: भारत ने बांग्लादेश को 12-0 से रौंदा
हरमनप्रीत सिंह और मंदीप सिंह की हैट्रिक की बदौलत भारत ने सोमवार को बांग्लादेश को पुल ए के मैच में 12-0 के विशाल अंतर से मात दी। भारतीय टीम पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है और वो अपने ग्रुप में टॉप पर बरकरार है।
Asian Games 2023 Hockey Live: भारत ने 8-0 की ढ़त बनाई
भारतीय पुरुष हॉकी टीम बांग्लादेश पर पूरी तरह हावी है। तीसरे क्वार्टर की समाप्ति तक भारत ने बांग्लादेश पर 8-0 की विशाल बढ़त बना ली है। भारत की तरफ से कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने तीन गोल दागे। मंदीप सिंह ने दो, जबकि अमित रोहिदास, ललित उपाध्याय और अभिषेक ने एक-एक गोल दागा।
Asian Games 2023 Squash Live: जोशना चिनप्पा हारी
चार बार की एशियन गेम्स मेडलिस्ट जोशना चिनप्पा को रिपब्लिक ऑफ कोरिया की मिंगयेओंग हियोंग के हाथों 1-3 की शिकस्त सहनी पड़ी। जोशना का राउंड ऑफ 16 में सफर समाप्त हुआ।
Asian Games 2023 Badminton Live: चिराग-सात्विक जीते
सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने हांगकांग के हिन लांग चाऊ व चुन वाइ लुई को 34 मिनट में 21-11, 21-16 से मात दी। रोहन-सिक्की के बाद ध्रूव कपिला और अर्जुन एमआर पुरुष डबल्स से रिटायर्ड हुए।
Asian Games 2023 Hockey Live: भारत ने बनाई 4-0 की बढ़त
भारतीय पुरुष हॉकी टीम इस समय पूरी तरह बांग्लादेश पर हावी है। पुल ए के मैच में दूसरे क्वार्टर तक भारत ने बांग्लादेश पर 5-0 की बढ़त बना ली है। भारत की तरफ से कप्तान हरमनप्रीत सिंह और मंदीप सिंह ने दो-दो जबकि ललित उपाध्याय ने एक गोल दागा।
Asian Games 2023 Hockey Live: भारत ने बांग्लादेश पर बनाई 2-0 की बढ़त
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने दूसरे और चौथे मिनट में गोल दागकर भारत को बांग्लादेश पर 2-0 की बढ़त दिला दी है। पहले क्वार्टर का खेल पूरा हो चुका है।
Asian Games 2023 Archery Live: अभिषेक वर्मा क्वार्टर फाइनल में पहुंचे
अभिषेक वर्मा ने विएतनाम के डे वान एनगुयेन को मात देकर कंपाउंड पुरुष व्यक्तिगत क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। वर्मा ने एनगुयेन को 146-142 के अंतर से मात दी।
Asian Games 2023 Table Tennis Live: टेबलटेनिस मंे
भारत ने महिला डबल्स में ब्रॉन्ज मेडल जीता। सुतीर्था मुखर्जी और अहिका मुखर्जी को नॉर्थ कोरिया की सुयोंग चा और सुगयोंग पाक के हाथों महिला डबल्स के सेमीफाइनल में शिकस्त सहनी पड़ी।
Asian Games 2023 Table Tennis Live: सुतीर्था/अहिका की जोड़ी हारी
भारत की टेबल टेनिस खिलाड़ी सुतीर्था मुखर्जी और अहिका मुखर्जी को सोमवार को महिला डबल्स के सेमीफाइनल में नॉर्थ कोरिया की सुयोंग चाह और सुगयोंग पाक के हाथों कड़े संघर्ष के बाद 11-7, 8-11, 11-7, 8-11, 9-11, 11-5 और 2-11 से शिकस्त सहनी पड़ी।
Asian Games 2023 Live Table Tennis: सुतीर्था और अहिका का दमदार प्रदर्शन
सुतीर्था मुखर्जी और अहिका मुखर्जी का मुकाबला बेहद रोमांचक बना हुआ है। 11-7 और 8-11 के स्कोर के बाद भारत ने दमदार वापसी की और अगला गेम 11-7 से जीता। मगर नॉर्थ कोरियाई जोड़ी ने चौथा गेम 11-8 से जीतकर स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया। दोनों टीमों के बीच निर्णायक गेम खेला जा रहा है।
Asian Games 2023 Live Table Tennis: भारत-नॉर्थ कोरिया 1-1 से बराबर
सुतीर्था मुखर्जी और अहिका मुखर्जी को दूसरे गेम में 8-11 की शिकस्त सहनी पड़ी। नॉर्थ कोरिया की सुयोंग चा और सुगयोंग पाक की जोड़ी ने महिला डबल्स सेमीफाइनल में 1-1 से स्कोर बराबर किया।
Asian Games 2023 Table Tennis Live: सुतीर्था/अहिका की शानदार शुरुआत
सुतीर्था मुखर्जी और अहिका मुखर्जी की जोड़ी ने नॉर्थ कोरिया की सुयोंग चा व सुगयोंग पाक को महिला डबल्स सेमीफाइनल के पहले गेम में 11-7 से मात दी।
Asian Games 2023 Canoeing Live: भारत 8वें स्थान पर रहा
भारतीय टीम पुरुषों की कैनोए डबल 500 मीटर रेस में आठवें स्थान पर रही। कजाख्स्तान ने गोल्ड जीता जबकि जापान ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया।
Asian Games 2023 Equestrian Live: घुड़सवारों ने किया निराश
भारतीय घुड़सवारों ने सोमवार को बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया। भारतीय राइडर्स का टीम और व्यक्तिगत जंपिंग फाइनल में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन रहा और वो आखिरी स्थान पर रहे। भारतीय टीम पांचवें व आखिरी स्थान पर रही। चीन ने गोल्ड मेडल जीता जबकि जापान को सिल्वर मेडल मिला। थाईलैाड ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।
Asian Games 2023 Archery Live: भारतीय पुरुष और महिलाओं का दमदार प्रदर्शन
पुरुष और महिला रिकर्व टीमों का 1/8 एलिमिनेशन राउंड पूरा हुआ। भारतीय पुरुष टीम ने हांगकांग को 6-0 से मात दी। महिला स्क्वाड ने भी दमदार प्रदर्शन किया और थाईलैंड को 5-1 से मात दी।
Asian Games 2023 Live: तेजस्विन पांचवें स्थान पर रहे
तेजस्विन शंकर डेकेथलॉन टेबल में शॉट पुट इवेंट के बाद पांचवें स्थान पर हैं। उनका हाई जंप और 400 मीटर इवेंट शाम में होगा।
Asian Games 2023 Women's Hurdle Live: वित्या रामराज फाइनल में पहुंची
वित्या रामराज ने महिलाओं के 400 मीटर हर्डल क्वालीफिकेशन राउंड में पहला स्थान हासिल किया। प्रत्येक हीट के टॉप-3 फिनिशर्स फाइनल में जगह हासिल करते हैं। वित्या ने अपनी हीट में जबरदस्त प्रदर्शन किया और पहला स्थान प्राप्त किया। रामराज ने शानदार प्रदर्शन के साथ फाइनल में जगह पक्की की।
Asian Games 2023 Hurdles Live: यशस पलाक्ष फाइनल में पहुंचे
यशस पलाक्ष ने शानदार प्रदर्शन किया और 49.61 सेकंड में 400 मीटर हर्डल रेस पूरी करके फाइनल में जगह पक्की की। यशस दूसरे स्थान पर रहे। इस बीच कतर के हमाइदा बासेम ने फाइनल के लिए सीधे क्वालीफाई किया। हमाइदा ने 49.44 सेकंड में समय पूरा करते हुए रेस पूरी की।
Asian Games 2023 Speed Skating Live: भारत ने जीता एक और मेडल
स्पीड स्केटिंग में भारत की पुरुष टीम 3000 मीटर रीले रेस में ब्रॉन्ज मेडल जीता। आर्यनपाल सिंह घूमन, आनंदकुमार वेलकुमार, सिद्धार्थ राहुल कांबले और विक्रम राजेंद्र इंगले ने 4:10.128 के समय में रेस पूरी करके तीसरा स्थान हासिल करते हुए कांस्य पदक जीता।
Asian Games 2023 Athletics Live: अफसल और कृष्णन ने फाइनल के लिए किया क्वालीफाई
भारत के मोहम्मद अफसल पुलिकलाकाथ ने पुरुषों की 800 मीटर रेस में 1:46.79 के समय में रेस पूरी करके फाइनल में सीधे क्वालीफाई किया।
Asian Games 2023 Roller Coster Live: भारत ने जीता दिन का पहला मेडल
भारत ने 9वें दिन की शानदार शुरुआत की। महिलाओं की स्पीड स्केटिंग रीले टीम ने 3000 मीटर रीले फाइनल में ब्रॉन्ज मेडल जीता। संजना बातुला, कार्तिका जगदीश्वरन, हीरल सधू और अराती कस्तुरी राज ने भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया। भारत ने 4:34.861 के समय में रेस पूरी की। भारत के मेडल की संख्या 54 हुई।
Asian Games 2023 Live: आर्चरी में शानदार शुरुआत
अंकिता भकत और अतनु दास ने रिकर्व मिश्रित टीम आर्चरी में 1/8 एलिमिनेशन में शानदार प्रदर्शन किया। भारत ने मलेशिया को 6-2 से मात दी।
ज्योति सुरेखा वेनम और ओजस प्रवीण डियोटेल ने कंपाउंड मिश्रित टीम इवेंट में भारत को यूएई पर 159-151 की जीत दिलाई।
Asian Games 2023 Decathlon Live: तेजस्विन शंकर चौथे स्थान पर रहे
तेजस्विन शंकर पुरुषों की डेकेथलॉन 100 मीटर में अपनी हीट में 11.12 सेकंड के समय के साथ चौथे स्थान पर रहे। शंकर के नाम अब 834 अंक हो गए हैं।
Asian Games 2023 Live: कयाकिंग और कैनोइंग में मेडल की उम्मीद
नीरज वर्मा ए- सी1 1000 मीटर के फाइनल में मेडल जीतने की कोशिश करेंगे। इसकी शुरुआत सुबह 7:40 बजे से होगी। शिवानी वर्मा और मेघा प्रदीप डब्ल्यू- सी2 500 मीटर के फाइनल में दम लगाएंगी। वहीं, एम-सी2 500 मीटर के फाइनल में रिबसन सिंह निंगथूजाम और ज्ञानमेश्वर सिंह फेलिम एक्शन में नजर आएंगे।
Asian Games 2023 Live: एथलेटिक्स एक्शन जल्द होगा शुरू
तेजस्विन शंकर 100 मीटर पुरुषों की डेकथलॉन रेस में हिस्सा लेंगे। सर्वेश अनिल कुशारे और जेसी संदेश पुरुषों की हाई जंप क्वालीफाइंग ए और बी में अपना जोर लगाएंगे।
Asian Games 2023 Live: 10 गोल्ड दांव पर
भारत आज 10 गोल्ड मेडल के लिए लड़ेगा। भारत को आर्चरी और एथलेटिक्स से खासी उम्मीद हैं।
Asian Games 2023 Live: आठवें दिन मेडल जीतने वाले एथलीट्स
चीन के हांगझोऊ में चल रहे एशियन गेम्स 2023 के आठवें दिन मेडल जीतने वाले एथलीट्स की लिस्ट देखें यहां: