Move to Jagran APP

Manika Batra का खोया हुआ सामान मिला वापस, खिलाड़ी ने विमानन मंत्रालय और Jyotiraditya Scindia को दिया धन्यवाद

भारत की टेबल टेनिस स्टार मनिका बत्रा का गुम हुआ सामान मिल गया है और उन्हें सौंप दिया गया है। खिलाड़ी ने इसके लिए बुधवार को विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके कार्यालय को उनकी त्वरित कार्रवाई के लिए धन्यवाद दिया है। इससे पहले बत्रा ने मंगलवार को एक ट्वीट कर अपने खेल उपकरणों सहित एक टूर्नामेंट से वापस भारत आते वक्त अपना सामान खो जाने की यूचना दी थी।

By Jagran NewsEdited By: Geetika SharmaUpdated: Wed, 09 Aug 2023 04:43 PM (IST)
Hero Image
मनिका बत्रा का खोया हुआ सामान मिला वापस. फोटो- ट्विटर
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Jyotiraditya Scindia immediate action helped Manika Batra: भारत की टेबल टेनिस स्टार मनिका बत्रा का गुम हुआ सामान मिल गया है और उन्हें सौंप दिया गया है। खिलाड़ी ने बुधवार को कहा और विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके कार्यालय को उनकी "त्वरित" कार्रवाई के लिए धन्यवाद दिया है।

सरकार से मांगी मदद-

केएलएम एयरलाइंस की उड़ान में पेरू में एक टूर्नामेंट से घर लौटते समय बत्रा Manika Batra का खेल उपकरण वाला सामान खो गया था और उन्होंने इसे वापस पाने के लिए सरकार से मदद मांगी थी। बत्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि "त्वरित कार्रवाई करने और मेरा सामान प्राप्त करने में मेरी मदद करने के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके कार्यालय को बहुत-बहुत धन्यवाद। मुझे यह आज सुबह मिला है।"

क्या कहा मंत्रालय ने-

मंगलवार शाम को बत्रा द्वारा केंद्रीय विमानन मंत्री Jyotiraditya Scindia से मदद मांगने के बाद उनके कार्यालय ने कहा कि "नमस्कार, सूटकेस को दिल्ली जाने वाले कंटेनर में रखा गया है। हमें आज की उड़ान से इसके आने की उम्मीद है, जो कल दोपहर 01:55 बजे दिल्ली पहुंचेगी।"

बत्रा ने ट्वीट कर अपना सामान खोने की दी जानकारी-

दुनिया की 35वें नंबर की खिलाड़ी मानिका बत्रा ने मंगलवार को एक ट्वीट कर अपना सामान खो जाने की सूचना दी थी और कहा था कि वह डच ध्वज वाहक में बिजनेस क्लास में यात्रा कर रही थीं और उन्होंने कभी भी प्राथमिकता टैग के साथ सामान खोने की उम्मीद नहीं की थी।

ऐसे में उन्हें हवाई अड्डे पर कर्मचारियों से भी कोई मदद नहीं मिली, जिसके बाद उन्होंने भारत के विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से इस पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की थी। वह एशियाई खेलों में भारत की अगुवाई करेंगी।