Silesia Diamond League: सिलेसिया डायमंड लीग में अविनाश साबले 14वें स्थान पर रहे
भारत के 3000 मीटर स्टीपलचेज के शीर्ष खिलाड़ी अविनाश साबले रविवार को सिलेसिया डायमंड लीग में विश्व स्तरीय खिलाड़ियों के बीच निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए 14वें सथान पर रहे। पेरिस ओलंपिक में शीर्ष छह में रहे सभी खिलाडि़यों ने यहां प्रतिस्पर्धा की। वह पेरिस ओलंपिक की 3000 मीटर स्टीपलचेज के लिए क्वालीफाई करने वाले पहले भारतीय पुरुष खिलाड़ी बने थे।
सिलेसिया, प्रेट्र। भारत के 3000 मीटर स्टीपलचेज के शीर्ष खिलाड़ी अविनाश साबले रविवार को सिलेसिया डायमंड लीग में विश्व स्तरीय खिलाड़ियों के बीच निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए 14वें सथान पर रहे। एशियाई खेलों के चैंपियन 29 साल के साबले ने आठ मिनट 29.96 सेकेंड के समय के साथ 20 धावकों के बीच 14वां स्थान हासिल किया।
तीन धावक दौड़ पूरी करने में विफल रहे। ओलंपिक और वर्ल्ड चैंपियन मोरक्को के अल बक्काली (आठ मिनट 4.29 सेकेंड) ने रेस जीती जबकि केन्या के अमोस सेरेम (आठ मिनट 4.29 सेकेंड) और इथोपिया के सैमुअल फिरेवु (आठ मिनट 4.34 सेकेंड) क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।