Move to Jagran APP

Badminton Asia Team Championships: पीवी सिंधू ने की जीत के साथ धमाकेदार वापसी, भारत ने चीन को रौंदा

पीवी सिंधू ने चोट के कारण चार महीने बाद वापसी करते हुए जीत दर्ज की जिससे भारत ने बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप (बीएटीसी) की महिला स्पर्धा में चीन की मजबूत टीम को 3-2 से हराया। ग्रुप डब्ल्यू में सिर्फ दो टीम होने के कारण पहले मुकाबले से पूर्व ही भारत की नाकआउट में जीत सुनिश्चित थी लेकिन टीम ने शीर्ष वरीय चीन को हराकर शान से नॉकआउट में प्रवेश किया।

By Jagran News Edited By: Abhishek Nigam Updated: Wed, 14 Feb 2024 07:50 PM (IST)
Hero Image
पीवी सिंधू ने वापसी करके शानदार जीत दर्ज की
प्रेट्र, शाह आलम। स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू ने चोट के कारण चार महीने बाद वापसी करते हुए बुधवार को यहां जीत दर्ज की, जिससे भारत ने बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप (बीएटीसी) की महिला स्पर्धा में चीन की मजबूत टीम को 3-2 से हराया।

ग्रुप डब्ल्यू में सिर्फ दो टीम होने के कारण पहले मुकाबले से पूर्व ही भारत की नॉकआउट में जीत सुनिश्चित थी, लेकिन टीम ने शीर्ष वरीय चीन को हराकर शान से नॉकआउट में प्रवेश किया। पिछले साल फ्रेंच ओपन के दौरान घुटने में लगी चोट के बाद से बाहर सिंधू ने अपने से बेहतर रैंकिंग वाली हेन युई को 21-17, 21-15 से हराकर भारत को 1-0 की बढ़त दिलाई।

तनीषा क्रास्टो और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी को इसके बाद ल्यु शेंग शु और टेननिंगग की जोड़ी के विरुद्ध 19-21, 16-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी, जबकि अस्मिता चालिहा भी दुनिया की नौवें नंबर की खिलाड़ी वैंग झी यी के विरुद्ध 13-21, 15-21 से हार गई, जिससे तीन मैच के बाद भारत 1-2 से पिछड़ गया।

यह भी पढ़ें: बीडब्ल्यूएफ विश्व रैंकिंग में PV Sindhu को हुआ फायदा, सात्विक और चिराग की जोड़ी का नंबर दो पर कब्जा

त्रीशा जाली और गायत्री गोपीचंद ने इसके बाद ली यी जिंग और लुओ शू मिन की जोड़ी को 10-21, 21-18, 21-17 से हराकर भारत को बराबरी दिलाई। निर्णायक मुकाबले में दुनिया की 472वें नंबर की अनमोल खरब ने दुनिया की 149वें नंबर की वू लियो यू को 22-20, 14-21, 21-18 से हराकर भारत की जीत सुनिश्चित की।

इस बीच, पुरुषों में एचएस प्रणय एनजी का लोंग एंगस से 18-21, 14-21 से पहला सिंगल्‍स मैच हार गए, लेकिन भारत ने फिर अगले चार मैच जीते। सात्विकसाईराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने लुई चुन वाई और येउंग शिंग चोई को 21-16, 21-11 से हराया। फिर लक्ष्य सेन ने चान यिन चाक को 21-14, 21-9 से हराकर भारत को बढ़त दिलाई।

इसके बाद एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला की जोड़ी ने चोउहिंग लोंग और हुंग कुई चुन को 21-12, 21-7 से हराया। फिर किदांबी श्रीकांत ने जैसन गुनावन को 21-14, 21-18 से हराया।

यह भी पढ़ें: PV Sindhu का खराब फॉर्म जारी, विश्व चैंपियनशिप से हुई बाहर, तीसरे दौर में पहुंचे Lakshya Sen