Move to Jagran APP

बिहार की बेटियों का दिखेगा दम...10 जून से शुरू होगा पहला बिहार वुमेन कबड्डी लीग 2024; जानें पूरी डिटेल्‍स

10 जून से बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के पाटलिपुत्र खेल परिसर कंकड़बाग पटना के इंडोर स्टेडियम में पहला महिला कबड्डी लीग बिहार वुमेन कबड्डी लीग 2024 शुरू होने जा रहा है। 10 से 16 जून तक 6 टीम की लड़कियों का 7 दिनों तक पूरे जोश और उत्साह से लबरेज बिहार की बेटियों की क्षमता और प्रतिभा के रोमांचकारी जलवों का गवाह बनेगा पटना का पाटलिपुत्र खेल परिसर।

By Jagran News Edited By: Abhishek Nigam Published: Wed, 05 Jun 2024 08:48 PM (IST)Updated: Wed, 05 Jun 2024 08:48 PM (IST)
बिहार वुमेन कबड्डी लीग की शुरुआत 10 जून से होगी

स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। खेल के क्षेत्र में बिहार नया इतिहास रचने की कगार पर है। बिहार वुमेन कबड्डी लीग का आयोजन 10 जून से 16 जून तक होगा। 6 टीमों की लड़कियां 7 दिनों के इस इवेंट में हिस्‍सा लेंगी। बिहार वुमेन कबड्डी लीग 2024 के मुकाबले बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के पाटलिपुत्र खेल परिसर ,कंकड़बाग ,पटना के इंडोर स्टेडियम में खेले जाएंगे।

पता हो कि बिहार सरकार बहुचर्चित 10वें प्रो कबड्डी लीग की एक टीम पटना पाइरेटस की मुख्य प्रायोजक भी रही है, जिसके मैच भी पाटलिपुत्र खेल परिसर में हुए थे। बिहार की बेटियों में कबड्डी के प्रति खास उत्साह को देखते हुए महिला कबड्डी लीग शुरू करने की परिकल्पना बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवीन्द्रण शंकरण की है।

बिहार की बेटियों को कबड्डी में अपनी प्रतिभा और क्षमता के प्रदर्शन के लिए एक शानदार मौका और प्लेटफॉर्म देने के लिए पहले "बिहार वुमेन कबड्डी लीग" की परिकल्पना को मूर्तरूप देने के लिए खेल विभाग के प्रधान सचिव बी. राजेंदर, महिला विकास निगम की प्रबंध निदेशक और सचिव बन्दना प्रेयषी, पर्यटन विकास निगम के सचिव अभय सिंह , बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्रण शंकरण तथा निदेशक पंकज कुमार राज द्वारा आपसी तालमेल के साथ सम्मिलित रूप से युद्धस्तर पर जमीनी प्रयास शुरू कर दिया गया।

इस कबड्डी लीग की प्रत्‍येक टीम में भाग लेने वाली खिलाड़‍ियों का चयन आसानी से नहीं हुआ।पूरे बिहार से प्रतिभावान ल़डकियों के प्रारंभिक चयन की प्रक्रिया अपनायी गई। इस दौरान राज्‍य की 480 लड़कियों ने चयन प्रक्रिया में हिस्‍सा लिया।

प्रतिष्ठित ध्यानचंद पुरस्कार से सम्मानित 2010 एशियन गेम्स में खिलाड़ी के रुप में स्वर्ण पदक विजेता तथा 2022 के एशियन गेम्स में भारतीय महिला टीम की प्रशिक्षक के रूप में स्वर्ण पदक विजेता वर्तमान भारतीय महिला टीम की प्रशिक्षक कविता सेल्वाराज जी के मार्गदर्शन में 480 में से प्रतिभा और क्षमता के आधार पर 96 खिलाड़ियों को चुना गया, जिन्हें पाटलिपुत्र खेल परिसर में 15 दिनों तक प्रशिक्षण कैम्प में रखकर कविता सेल्वाराज के कुशल मार्गदर्शन में प्रशिक्षित किया गया।

96 खिलाड़ियों को 6 टीम में बराबर बांटा गया तथा लॉटरी के आधार पर प्रायोजकों और प्रशिक्षकों को हर टीम की जिम्मेदारी दी गयी। इस बात का खास ध्यान रखा गया कि हर टीम को एक महिला प्रशिक्षक या सहायक प्रशिक्षक जरूर उपलब्ध हो।

महिला कबड्डी लीग के टीम के नामकरण और प्रायोजकों के चयन में में भी काफी सतर्कता और जद्दोजहद का सामना करना पड़ा। आखिर में 6 टीम और उनके प्रायोजक का नाम भी फाइनल किया गया जो इस प्रकार है :-

प्रायोजक और टीम

  • बिहार टूरिज़्म- पटना पेलिकन
  • वुमन डेवलोपमेंट कॉरपोरेशन -सीतामढ़ी सेंटीनेल्स
  • एपीआर ऑटोमोबाइल्स -मगध वरियर्स
  • माइक्रो फाइनैन्स बैंक सीडॉट - नालंदा निंजास
  • निनीति हॉस्पिटल -सारण स्ट्राइकर्स
  • परिवर्तन - सीवान टाइटेंस

इस लीग में खिताब जीतने वाली टीम को 1 50,000/-, उप विजेता को 1,00,000/-तथा तीसरे स्थान पर आने वाली टीम को भी 50,000/- का नकद पुरस्कार ट्रॉफी, मेडल और सर्टिफिकेट के अलावा दिया जाएगा।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.