आसान नहीं थी Nikhat zareen के बॉक्सर बनने की राह, फैसले से नाखुश थीं मां, Mary Kom को नहीं मानती हैं हीरो!
Nikhat zareen birthday 2023 14 जून को 1996 को भारत की वर्ल्ड चैंपियन निखत जरीन का तेलंगाना में जन्म हुआ था। नखित ने दो बार विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत का नाम रोशन किया। निखत मैरी कॉम को अपनी कॉम्पीटीटर के रूप में देखती हैं।
By Geetika SharmaEdited By: Geetika SharmaUpdated: Wed, 14 Jun 2023 02:39 PM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। 14 जून को 1996 के दिन भारत की दो बार की वर्ल्ड चैंपियन निखत जरीन का दक्षिण भारत के तेलंगाना राज्य में जन्म हुआ था। मुस्लिम परिवार में जन्मी निखत के परिवार में माता-पिता और तीन बहनों हैं। निखत बचपन से ही खेल-कूद में काफी तेज थी।
कैसे जगी बॉक्सर बनने की चाह-
निखत ने एक इंटरवयू में अपने बचपन का किस्सा शेयर करते हुए कहा कि एक बार वह अपने पिता के साथ स्टेडियम में गई थी और वहां बॉक्सिंग के अलावा हर खेल में लड़कियां शामिल थीं। इस दौरान उन्होंने अपने पिता से पूछा कि बॉक्सिंग में लड़कियां क्यों नहीं हैं? बॉक्सिंग बस लड़के ही करते हैं क्या? क्या बॉक्सिंग केवल लड़कों का खेल है?
पिता ने निखत के सवाल का जवाब देते हुए कहा नहीं बॉक्सिंग केवल लड़कों का खेल नहीं है, लेकिन लड़कियां बॉक्सिंग नहीं करती क्योंकि लोग लड़कियों से घर पर रहकर घर का काम करने की उम्मीद करते हैं। इस दौरान निखत ने बॉक्सिंग में झंडा गाड़ने की ठान ली। निखत ने कभी भी लड़कियों को लड़कों से कम नहीं समझा है।
मां बॉक्सिंग से नहीं थी खुश-
हालांकि निखत कई इंटरव्यू में बताती हैं कि उनकी मां कभी भी बॉक्सिंग करने के फैसले से बहुत खुश नहीं थीं। वह हमेशा इस बात को लेकर चिंतित थी कि निखत से शादी कौन करेगा। निखत के पिता ने शुरुआत बॉक्सिंग करियर में बहुत समर्थन दिया। एक साल तक पिता के साथ प्रैक्टिस करने के बाद निखत ने 2009 में भारतीय खेल प्राधिकरण में द्रोणाचार्य अवार्डी आईवी राव से ट्रेनिंग और ली।
इसके बाद निखत ने कभी पीछे मुडकर नहीं देखा और एक के बाद एक मेडल जीतकर भारत का नाम रोशन किया। आइए देखते हैं निखत की उपलब्धियां-2️⃣ World Championships🥇medals
1️⃣ Commonwealth Games🥇medal
1️⃣ Asian Championship🥉medal
Wishing a very happy birthday to the "𝐂𝐡𝐚𝐦𝐩𝐢𝐨𝐧"- @nikhat_zareen 🥳#PunchMeinHaiDum#HappyBirthday#Boxing pic.twitter.com/ypgWuogLCR
— Boxing Federation (@BFI_official) June 14, 2023
- निखत ने सब-जूनियर नेशनल खिताब जीता और
- 2011 में महिला जूनियर और यूथ वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता
- 2014 में यूथ वर्ल्ड चैंपियनशिप में एक और सिल्वर मेडल जीता।
- 2014 में नेशन कप अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल जीता
- 2015 में सीनियर महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भी गोल्ड मेडल जीता
- 2019 एशिया चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता
- 2022 में निखत ने अपने करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि हासिल की और महिला विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता।
- इसी साल कॉमनवेल्थ गेम्स में निखत ने गोल्ड मेडल जीता
- 2023 में निखत महिला विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में दूसरी बार गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हुई।
Wishing a very Happy Birthday 🎂 to the Queen 👸 of ghusand 🥊 hope you have a lovely year ahead @nikhat_zareen pic.twitter.com/RGDouNw0r8
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) June 14, 2023