Move to Jagran APP

एक बार फिर से फिल्मी दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं बाक्सर विजेंदर सिंह बेनिवाल

विजेंदर सिंह ने कहा कि अब अगले साल की शुरुआत में वो फिल्मी दुनिया में एक बार फिर से कदम रखने जा रहे हैं।

By Sanjay SavernEdited By: Updated: Sat, 31 Aug 2019 12:53 AM (IST)
Hero Image
एक बार फिर से फिल्मी दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं बाक्सर विजेंदर सिंह बेनिवाल
जागरण संवाददाता, भिवानी। अपने पैत्रिक गांव कालुवास पहुंचे ओलंपियन बॉक्सर विजेंदर सिंह बेनिवाल ने कहा कि उनका बॉक्सिंग व राजनीति में अच्छा अनुभव रहा है। अब अगले साल की शुरुआत में वो फिल्मी दुनिया में एक बार फिर से कदम रखने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वो सरकार के इंतजार के बाद खुद अपने गांव में बॉक्सिंग एकेडमी व हॉस्टल बनवाएंगे।  विजेंदर ने कहा कि हमने बहुत बुरे दिन व गरीबी देखी है, पर मेहनत से ये मुकाम पाया है।

बता दें कि ओलंपियन बॉक्सर  विजेंदर बेनिवाल के पिता महिपाल बेनिवाल परिवहन विभाग में चालक के पद पर कार्यरत थे और शुक्रवार को वो अपनी 31 साल की सेवा के बाद सेवानिवृत हुए हैं। विजेंदर उनकी विभाग की तरफ से आयोजित विदाई समारोह में भाग लेने के लिए आए हुए थे। इस दौरान उनके बड़े बेटे मनोज व छोटे बेटे बिजेन्द्र सहित पूरा परिवार के लोग मौजूद रहे। इस अवसर पर उनके घर पर सामूहिक भोज का आयोजन भी किया गया।

विजेंदर बेनिवाल ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि साल के आखिर में प्रो-बॉक्सिंग का यूएस अमेरिका में मुकाबला होगा। इसके लिए वह हार्ड कोर ट्रेनिंग शुरू कर रहे हैं। आने वाले ओलंपिक में भाग लेने के सवाल पर विजेंदर ने कहा कि मौका मिला तो वो देश का प्रतिनिधित्व करने का पूरा प्रयास करेंगे।

विजेंदर ने आरोप लगाया कि हमारे गांव में बॉक्सिंग एकेडमी के लिए सरकार ने कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि अब सरकार का इंतजार नहीं करेगी तो वह खुद अपने सपने साकार करने के लिए अपने गांव में बॉक्सिंग एकेडमी व हॉस्टल बनवाएंगे। दिल्ली में कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि बॉक्सिंग व राजनीति का अनुभव अच्छा रहा। हम हारे जरूर हैं पर घर नहीं बैठे। विजेंदर ने कहा कि दिल्ली चुनाव के लिए समय कम मिला था, लेकिन अब लंबा संघर्ष करेंगे और जीत हासिल करेंगे। उन्होंने कहा कि अमेरिका में दिसंबर में होने वाले प्रो-बॉक्सिंग मुकाबले के बाद अगले साल की शुरुआत में फिल्म में एक्टिंग करने जा रहे हैं।