Boxing Olympic Qualifiers: निशांत ओलंपिक टिकट पाने वाले बने पहले भारतीय मुक्केबाज, पंघाल-सिवाच एक जीत दूर
निशांत देव ने मुक्केबाजी ओलंपिक क्वालीफायर्स के सेमीफाइनल में पहुंचकर ओलंपिक का कोटा प्राप्त कर लिया। निशांत पेरिस ओलंपिक में अपना स्थान पक्का करने वाले पहले भारतीय मुक्केबाज बन गए हैं। निशांत ने मोल्दोवा के वासिल को मात दी। इसके अलावा अमित पंघाल और सचिन सिवाच भी अपने-अपने वर्ग में पेरिस ओलंपिक कोटा हासिल करने के करीब पहुंच गए हैं।
प्रेट्र, बैंकाक। निशांत देव (71 किग्रा) शुक्रवार को यहां मुक्केबाजी ओलंपिक क्वालीफायर्स के सेमीफाइनल में पहुंचकर ओलंपिक का कोटा प्राप्त करने वाले पहले भारतीय मुक्केबाज बन गए।
विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता और पिछले क्वालीफायर्स में मामूली अंतर से ओलंपिक का टिकट कटाने से चुके निशांत ने क्वार्टर फाइनल में मोल्दोवा के वासिल सेबोटारी को 5-0 से हराकर कोटा प्राप्त किया।अमित पंघाल (51 किग्रा) और सचिन सिवाच (57 किग्रा) भी अपने-अपने वर्ग में पेरिस कोटा के काफी करीब पहुंच गए हैं। पुरुषों के 71 किग्रा भार वर्ग में पांच कोटा स्थान दांव पर लगे थे और इस तरह से निशांत ने सेमीफाइनल में जगह बनाकर पेरिस ओलंपिक में अपना स्थान पक्का किया।