ममता बनर्जी से मिले रोनाल्डिन्हो, बंगाल में फुटबॉल के विकास पर भी की खास बातचीत
ब्राजील के पूर्व दिग्गज फुटबालर रोनाल्डिन्हो ने सोमवार को बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के घर जाकर उनसे मुलाकात की। दोनों के बीच बंगाल में फुटबाल को आगे ले जाने पर बातचीत हुई है। रोनाल्डिन्हो अपने कोलकाता दौरे के दूसरे दिन अपरान्ह 3.47 बजे ममता के कालीघाट इलाके में स्थित घर पहुंचे। घर के बाहर खड़ीं ममता ने उत्तरीय पहनाकर उनका स्वागत किया और उपहार में फुटबाल भेंट किया।
By AgencyEdited By: Shubham MishraUpdated: Mon, 16 Oct 2023 11:51 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, कोलकाता। ब्राजील के पूर्व दिग्गज फुटबालर रोनाल्डिन्हो ने सोमवार को बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के घर जाकर उनसे मुलाकात की। दोनों के बीच बंगाल में फुटबाल को आगे ले जाने पर बातचीत हुई है। रोनाल्डिन्हो अपने कोलकाता दौरे के दूसरे दिन अपरान्ह 3.47 बजे ममता के कालीघाट इलाके में स्थित घर पहुंचे।
ममता बनर्जी ने किया स्वागत
घर के बाहर खड़ीं ममता ने उत्तरीय पहनाकर उनका स्वागत किया और उपहार में फुटबाल भेंट किया। इस अवसर पर बंगाल के खेल मंत्री अरूप विश्वास और कोलकाता के तीन प्रमुख फुटबाल क्लब ईस्ट बंगाल, मोहन बगान व मोहम्मडन स्पोर्टिंग के प्रतिनिधि मौजूद थे। उन्होंने रोनाल्डिन्हो को अपने-अपने क्लब की जर्सी भेंट कीं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ममता और रोनाल्डिन्हो से लगभग 10 मिनट बातचीत हुई।
रोनाल्डिन्हो से मांगा सुझाव
ममता ने उन्हें बंगाल के लोगों के फुटबाल प्रेम के बारे में बताया राज्य में फुटबाल को आगे ले जाने पर उनसे सुझाव मांगा। इससे पहले रोनाल्डिन्हो ने सोमवार सुबह राजारहाट स्थित मर्लिन राइज-द स्पोर्ट्स रिपलिब्क में खुले अपने प्रशिक्षण केंद्र 'आर10 एकेडमी का उद्घाटन किया और वहां दाखिला लेने वाले बच्चों के साथ कुछ समय बिताया।इसके बाद उन्होंने कोलकाता के प्रमुख दुर्गापूजा आयोजक श्रीभूमि स्पोर्टिंग क्लब के पूजा पंडाल का परिदर्शन किया। कोलकाता दौरे के तीसरे व अंतिम दिन रोनाल्डिन्हो सेंट जेवियर्स के एक कार्यक्रम में शामिल होंगे, जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली भी उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा वे एक प्रदर्शनी मैच में भी हिस्सा लेंगे। ।