Vinesh Phogat: 100 ग्राम वजन कम करने से कैसे चूक गईं विनेश फोगाट? डॉक्टर ने रेसलर की डाइट का किया खुलासा
विनेश फोगाट के बाहर होने के बाद भारतीय दल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनशॉ पौडीवाला ने कहा कि पहलवान का वजन कम करने के लिए हर संभव कोशिश की गई। डॉक्टर ने कहा कि विनेश ने रात भर पानी नहीं पिया उसके बाल तक काट दिए गए। कपड़ों को भी छोटा कर दिया गया। इसके बावजूद भी 100 ग्राम ज्यादा ही रह गया।
डॉ. दिनशॉ पौडीवाला ने किया खुलासा
यह भी पढे़ं- Vinesh Phogat ओलंपिक्स 2024 से Overweight के कारण हुईं डिसक्वालिफाई? आसानी से समझें पूरा नियमडॉ. दिनशॉ पौडीवाला ने कहा, विनेश के न्यूट्रिशनिस्ट ने महसूस किया कि वह दिन भार में 1.5 किलोग्राम पोषण लेती है, जो मुकाबलों के लिए उन्हें पर्याप्त ऊर्जा देता है। कभी-कभी प्रतियोगिता के बाद वजन बढ़ने का कारण होता है। विनेश को उनके तीन मुकाबलों में डिहाईड्रेशन से बचने के लिए सिर्फ पानी दिया गया। इसके बाद भी विनेश का वजन ज्यादा रहा। वजन कम करने की लिए पहले सामान्य प्रक्रिया की गई।
बाल काटे और कपड़े भी छोटे किए
डॉक्टर ने आगे कहा, इसके बावजूद भी जब वजन कम नहीं हो रहा था तो रात भर हमने वजन घटाने की प्रक्रिया जारी रखी। सभी प्रयासों के बावजूद, हमने पाया कि विनेश का वजन उसके 50 किलोग्राम वजन वर्ग से 100 ग्राम अधिक था। हमने उसके बाल काटने और उसके कपड़े छोटे करने सहित सभी संभव कठोर उपाय किए। इसके बावजूद, हम उस 50 किलोग्राम वजन वर्ग तक उसके वजन को नहीं ला सके। अयोग्यता के बाद, एहतियात के तौर पर विनेश को डिहाईड्रेशन न हो इसके लिए तरल पदार्थ दिए गए।