Move to Jagran APP

CWG 2022 Medal Tally: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में कैसा रहा भारत का प्रदर्शन, जानें मेडल टैली का पूरा हाल

CWG 2022 Medal Tally कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का रंगारंग कार्यक्रम के साथ समापन हो गया है। इस बार भारत ने 61 मेडल के साथ चौथे नंबर पर फीनिश किया है। इस बार का कॉमनवेल्थ कई मायनों में भारत के लिए खास रहा।

By Sameer ThakurEdited By: Updated: Tue, 09 Aug 2022 08:36 AM (IST)
Hero Image
CWG 2022 Medal Tally: 61 मेडलों के साथ चौथे नंबर पर रहा भारत (फोटो क्रेडिट ट्विटर)
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत का प्रदर्शन शानदार रहा। शूटिंग इवेंट के बिना भारत ने 61 मेडल इस बार अपने नाम किए जिसमें से 22 गोल्ड, 16 सिल्वर और 23 ब्रॉन्ज मेडल भारत ने अपनी झोली में डाले। 61 मेडलों के साथ भारत मैडल टैली में चौथे स्थान पर रहा। 2018 गोल्ड कोस्ट की बात करें तो भारत 5 मेडल जरूर पीछे रहा लेकिन भूलना नहीं चाहिए कि इस बार शूटिंग कॉमनवेल्थ गेम्स का हिस्सा नहीं था जो भारत के लिए सबसे मजबूत पक्षों में से एक है। तभी तो पिछले कॉमनवेल्थ गेम्स में 16 मेडल तो केवल शूटिंग में आए थे।

खेल के आखिरी दिन की बात करें तो भारत ने 4 गोल्ड सहित 6 मेडल अपने नाम किए जिसमें से 3 मेडल बैडमिंटन के नाम रहा। बैडमिंटन में पीवी सिंधु, लक्ष्य सेन और सात्विकसाईंराज और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने गोल्ड मेडल जीते। इसके अलावा टेबल टेनिस में भारत के अचंता शरत कमल ने गोल्ड तो जी साथियान ने ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया। मेंस हॉकी में भारत को सिल्वर से संतोष करना पड़ा।

किस खेल से आए कितने मेडल

भारत के लिए मेडलों की बात करें तो सर्वाधिक मेडल भारत ने रेसलिंग में अपने नाम किए। रेसलिंग में भारत ने इस बार 6 गोल्ड सहित 12 मेडल अपने नाम किए। दूसरे नंबर पर वेटलिफ्टिंग रही जिसमें भारत ने 10 मेडल जीते और इसमें से 3 गोल्ड मेडल थे। इसके अलावा पैरा लिफ्टिंग में सुधीर ने गोल्ड जीता। इसके अलावा भारत को जूडो में 3, लॉन बॉल में 2, टेबल टेनिस में 7 जिसमें से 2 पैरा टेबल टेनिस में, बैडमिंटन में 6, हॉकी में 2, एथलेटिक्स में 7, बॉक्सिंग में 7, स्क्वैश में 2, जैवलिन में 1, क्रिकेट में 1 मेडल मिले।

मैडल टैली में चौथे नंबर पर भारत

मैडल टैली में भारत की बात करें तो 61 मेडलों के साथ भारत इस बार चौथे नंबर पर रहा जिसमें 22 गोल्ड, 16 सिल्वर और 23 ब्रॉन्ज मेडल शामिल है। पिछले बार की तरह इस बार भी ऑस्ट्रेलिया नंबर वन पर रही। ऑस्ट्रेलिया ने 67 गोल्ड, 57 सिल्वर और 54 ब्रॉन्ज के साथ 178 मेडल अर्जित किए और पहले नंबर पर खत्म किया।