CWG 2022: स्वदेश लौटने पर बॉक्सिंग चैंपियनों का हुआ जोरदार स्वागत, 3 गोल्ड सहित जीते थे 7 मेडल
By Sameer ThakurEdited By: Updated: Tue, 09 Aug 2022 09:31 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। भारत का बॉक्सिंग दल कॉमनवेल्थ गेम्स में अपना तिरंगा लहराकर स्वदेश लौट आया है। मंगलवार सुबह उनका भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) के अधिकारियों की तरफ से एअरपोर्ट पर फूल-मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया गया है। कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने इस बार कुल 61 मेडल अपने नाम किए जिसमें से 7 मेडल भारतीय बॉक्सरों ने जीते। बॉक्सिंग में भारत ने 3 गोल्ड मेडल सहित 7 मेडल अपने नाम किए जो गोल्ड कोस्ट की तुलना में 2 मेडल कम है।
तीन बॉक्सरों ने लगाए गोल्डन पंच
भारत की तरफ से कॉमनवेल्थ गेम्स में तीन बॉक्सरों ने गोल्डन पंच लगाया जिसमें अमित पंघाल, निकहत जरीन और नितू घणघस जैसे नाम शामिल हैं। नितू और निकहत के लिए तो यह पहला कॉमनवेल्थ गेम्स था। नितू ने 45-48 किलोग्राम भारवर्ग में, अमित पंघाल ने 48-51 किलोग्राम भारवर्ग में और निकहत जरीन ने 48-50 किलोग्राम फ्लाइटवेट भारवर्ग में गोल्ड मेडल अपने नाम किया।
🇮🇳 Ke #PunchMeinHaiDum 🥊
Indian Boxing contingent is back home after a splendid display of grit, power, tenacity & determination at #CommonwealthGames2022 🤩🤩
Join us in welcoming them with your wishes & continue to #Cheer4India
Welcome back Champs! @PMOIndia @BFI_official pic.twitter.com/HyqyJfZ5Ji
— SAI Media (@Media_SAI) August 9, 2022
सागर अहलावत ने जीते सिल्वर
सागर अहलावत ने हैवीवेट कैटेगेरी में 92 किलोग्राम भारवर्ग में सिल्वर मेडल अपने नाम किया। उन्हें फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाड़ी डिलीसियस ओरी ने 4-0 से हराया।बॉक्सिंग में आए तीन ब्रॉन्ज मेडल
भारत के तीन बॉक्सरों ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए जिसमें मोहम्मद हुसामुद्दीन, रोहित टोकास और जैस्मिन शामिल थीं। हुसामुद्दीन ने 54 से 57 किलोग्राम भारवर्ग में, रोहित टोकास ने 63.5- 67 किलोग्राम वॉल्टर वेटकैटेगेरी में और जैस्मिन ने 57-60 किलोग्राम में ब्रॉन्ज अपने नाम किया।