CWG 2022: निकहत जरीन के दमदार पंच ने गेम को 48 सेकेंड पहले ही कर दिया खत्म, क्वाटर फाइनल में बना ली जगह, शिव थापा हारे
भारत की मुक्केबाज निकहत जरीन ने आसानी से अपना पहला मैच जीत लिया है। समाचार एजेंसी पीटीआइ के मुताबिक वर्ल्ड चैंपियन निखत ने 48-50 किलोग्राम वर्ग में मोजाम्बिक के हेलेना बेजाव को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली।
By Piyush KumarEdited By: Updated: Sun, 31 Jul 2022 09:11 PM (IST)
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। कॅामनवेल्थ मुकाबले में भारत की मुक्केबाज निकहत जरीन ने आसानी से अपना पहला मैच जीत लिया है। समाचार एजेंसी पीटीआइ के मुताबिक, वर्ल्ड चैंपियन निकहत ने 48-50 किलोग्राम वर्ग में मोजाम्बिक के हेलेना बेजाव को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। इसके साथ ही उन्होंने मेडल हासिल करने की उम्मीद को जिंदा रखते हुए निकहत ने अगले दौर में अपनी जगह पक्की कर ली है। बता दें कि निकहत को मैच में एकतरफा जीत मिली है। उनके शानदार पंच की वजह से 48 सेंकेंड पहले ही विरोधी मुक्केबाज को हार का सामना करना पड़ा।
#Boxing Update @nikhat_zareen 🥊🥊 advances to Quarterfinals of Women's 50kg event
Nikhat was declared winner by RSC (Referee Stops Contest)#Cheer4India#Indi4CWG2022 pic.twitter.com/1el0KRCmYe
— SAI Media (@Media_SAI) July 31, 2022
उन्होंने अपने से कम अनुभवी विरोधी मुक्केबाज को पूरे राउंड में कभी हावी होने का मौका ही नहीं दिया। शुरुआत से लेकर अंत तक उन्होंने मुकाबले में अपना दबदबा बनाए रखा। उन्होंने पूरे राउंड में लैफ्ट-राइट पंच कॅामबिनेशन का जबरदस्त इस्तेमाल किया। निकहत जरीन ने अंत में एक जबरदस्त फेस पंच के साथ मुकाबले को अपने नाम कर लिया। जरीन का सामना अब क्वार्टरफाइनल में राष्ट्रमंडल खेलों की मौजूदा कांस्य पदक विजेता न्यूजीलैंड की ट्राय गार्टन से है। इस जीत के बाद वो पोडियम स्थान पर पहुंच जाएंगी।
शिवा थापा को प्री- क्वार्टरफाइनल में मिली हार
वहीं भारत के शिव थापा को 60-63 किलोग्राम भारवर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में हार का सामना करना पड़ा। उन्हें स्काटलैंड के बाक्सर रीजे लींच ने 4-1 से हराया। यहीं से उनके कामनवेल्थ में मेडल जीतने कै सपना भी टूट चुका है।#Boxing Update 💔
Shiva Thapa (63.5Kg) 🥊 bows out in R16 against Reese Lynch (SCO); going down by split decision (4:1)
Come back stronger Champ 💪 #India4CWG2022
— SAI Media (@Media_SAI) July 31, 2022
इससे पहले शिव थापा ने 63.5 किलोवर्ग ग्राम भार के वर्ग के राउंडर में पाकिस्तान के सुलेमान बलोच को बुरी तरह से हराया था।