PKL-11: 4 हार के बाद दिल्ली को नसीब हुई पहली जीत, रोमांचक मैच में बंगाल को तीन अंकों से दी मात
प्रो कबड्डी लीग के सीजन 11 में जीत के लिए तरस रही दबंग दिल्ली को गुरुवार को राहत की सांस मिली। हैदराबाद में खेले गए मैच में दिल्ली ने रोमांचक मुकाबले में बंगाल वॉरियर्स को हरा दिया। इसी के साथ चार मैचों से चले आ रहे अपनी हार के सिलसिले को दिल्ली ने खत्म किया। वहीं बंगाल का चार मैचों से चला आ रहा विजयी रथ रुक गया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आशू मलिक (10), विनय (8) और आशीष (6) के बेहतरीन खेल की बदौलत दबंग दिल्ली केसी ने गाचीबोवली के जीएमसीबी इंडोर स्टेडियम में गुरुवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 39वें मैच में बंगाल वॉरियर्स को 33-30 से हरा दिया। चार मैचों के बाद दिल्ली को जीत मिली जबकि बंगाल को चार मैचों के बाद हार मिली।
बंगाल के लिए नितिन ने 15 अंक लिए जबकि फजल अतराचली ने हाई-5 लगाया। इस मैच से बंगाल ने हालांकि एक अंक हासिल किया। तीसरे मिनट में बंगाल की डू ओर डाई रेड आई। नितिन अंक लेकर लौटे। इससे पहले बंगाल ने तीन अंक हासिल किए थे और अब उनकी लीड 4-1 की हो गई थी। इसी बीच आशीष ने बोनस के साथ स्कोर 2-4 किया नितिन फिर डू ओर डाई रेड पर आए लेकिन लपके गए। आशू की वापसी हो गई थी लेकिन आते ही वह फिर लपक लिए गए।
यह भी पढ़ें- PKL 11: तेलुगू टाइटंस ने तमिल थलाइवाज को रोमांचक मैच में दी मात, तीन सीजन के बाद पीकेएल में किया ये खास काम
अशीष ने दिलाई बराबरी
इसके बाद आशीष ने मल्टी प्वाइंट रेड के साथ स्कोर 6-6 कर दिया। ब्रेक के बाद डू ओर डाई रेड पर नितिन का शिकार कर दिल्ली ने लीड ले ली। आशू रिवाइव हो चुके थे। वह रेड पर आए औऱ तीसरी बार लपके गए। इसके बाद दिल्ली ने हालांकि दो अंक लेकर 9-7 की लीड ले ली। फिर योगेश ने मनिंदर का शिकार कर बंगाल को आलआउट की ओर धकेल दिया।
विश्वास रेड के लिए बुलाए गए लेकिन दिल्ली के डिफेंस ने उन्हें लपक बंगाल को ऑलआउट कर दिया और 14-8 की लीड ले ली। पिछले छह मिनट में दिल्ली ने 4के मुकाबले 9 अंक हासिल किए। 17वें मिनट में विनय ने फजल का शिकार कर दिल्ली को बड़ी सफलता दिलाई लेकिन नितिन ने दो अंक की रेड के साथ उन्हें रिवाइव करा लिया।
हाफ टाइम में दिल्ली आगे
आशू ने हालांकि अगली रेड पर फजल का शिकार कर लिया। हाफ टाइम तक स्कोर 19-13 से दिल्ली के पक्ष में था। दिल्ली के लिए खुशी की बात यह थी कि आशू अंक निकालने लगे थे। ब्रेक के बाद आशू ने मयूर को आउट कर लीड 7 अंकों की कर दी। नितिन ने हालांकि मल्टी प्वाइंट रेड के साथ फासला कम कर दिया। इसी बीच नितिन ने सुपर-10 पूरा किया।
𝐒𝐔𝐋𝐓𝐀𝐍 turning High 5s into a habit, as always 🖐️#ProKabaddi #PKL11 #ProKabaddiOnStar #LetsKabaddi #BengalWarriorz #DabangDelhiKC pic.twitter.com/cB8xrUFva8
— ProKabaddi (@ProKabaddi) November 7, 2024