राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप: गीता फोगाट और साक्षी मलिक ने गोल्ड पर लगाया दांव
मलिक ने अपने 62 किग्रा भार वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए 49 सेकेंड में हरियाणा की ही पहलवान पूजा तोमर को 10-0 से शिकस्त देकर पीला तमगा हासिल किया।
इंदौर, जेएनएन। रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक और दंगल फिल्म फेम गीता फोगाट ने शुक्रवार को इंदौर में चल रही राष्ट्रीय सीनियर कुश्ती चैंपियनशिप में स्वर्ण जीता। मलिक ने अपने 62 किग्रा भार वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए 49 सेकेंड में हरियाणा की ही पहलवान पूजा तोमर को 10-0 से शिकस्त देकर पीला तमगा हासिल किया।
वहीं महिलाओं के 59 किग्रा वजन वर्ग के फाइनल में हरियाणा ‘ए’ टीम की गीता ने अपने ही राज्य की ‘बी’ टीम की रविता को 10-0 से रौंदते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया। गीता ने पहले राउंड में 4-0 की बढ़त बना ली थी और अगले राउंड में तो रविता को साफ चित कर धाक जमाई।
गुरुवार को गीता की बहनों विनेश और रितु ने सोना जीता था। गीता के अलावा उनके पति पवन कुमार ने भी 86 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। महिलाओं के 65 किग्रा वजन वर्ग के सेमीफाइनल में रेलवे की रितु मलिक ने हरियाणा ‘बी’ की शिल्पी को 5-0 हराया। शिल्पी देश के ख्यात पहलवान नरसिंह की पत्नी हैं। नरसिंह रियो ओलिंपिक से पहले डो¨पग में पकड़े गए थे और चार साल के प्रतिबंध का सामना कर रहे हैं। वे खुद तो मैट पर नहीं उतर सकते, लेकिन उन्होंने शिल्पी को तैयारी कराकर पदक का सपना देखा था, जो पूरा नहीं हो सका।
महिलाओं के 57 किग्रा वजन वर्ग के सेमीफाइनल में हरियाणा ‘बी’ की संगीता फोगाट ने मध्य प्रदेश की रानी राणा को 12-6 से हराया। पहले राउंड में दोनों 6-6 से बराबर थी, लेकिन दूसरे राउंड में संगीता ने बाजी मार ली। संगीता ने मुकाबला खत्म होने से चंद सेकंड पहले रानी को साफ चित कर दिया।
पुरुषों के फ्रीस्टाइल 74 किग्रा वजन वर्ग में के सेमीफाइनल में रेलवे के परवेज राणा ने हरियाणा के जय भगवान को 7-1 से पराजित कर फाइनल में कदम रखा। 57 किग्रा वजन वर्ग में दिल्ली ‘ए’ टीम के रवि कुमार ने हरियाणा ‘बी’ के नवीन को 6-0 से पराजित कर फाइनल में पहुंचे। रेलवे के उत्कर्ष काले ने पंजाब के महिपत को 4-2 से हराया।
क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें