German Open 2022: ओलंपिक चैंपियन को हरा कर भारत के लक्ष्य सेन ने बनाई जर्मन ओपन के फाइनल में जगह
भारत के युवा बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने जर्मन ओपन के फाइनल में जगह बना ली है। सेमीफाइनल मैच में उन्होंने ओलंपिक चैंपियन और नंबर वन खिलाड़ी विक्टर एक्सलसेन को हरा दिया है। उन्होंने 21-13 12-21 और 22-20 से ये मुकाबला जीता।
By Sameer ThakurEdited By: Updated: Sun, 13 Mar 2022 12:26 PM (IST)
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। क्रिकेट को अनिश्चित्ताओं का गेम कहा जाता है लेकिन जर्मन ओपन के सेमीफाइनल में जो हुआ उसने बता दिया कि बैडमिंटन भी इस मामले में कुछ ज्यादा पीछे नहीं है। इस मैच ने बता दिया कि कोई भी बढ़त सुरक्षित नहीं कही जा सकती यदि आपके अंदर आखिर तक लड़ने की क्षमता है। इसी को सच कर दिखाया भारत के उभरते हुए युवा खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने जिन्होंने जर्मन ओपन के फाइनल में जगह बना ली है।
उन्होंने सेमीफाइनल मैच में नंबर वन खिलाड़ी डेनमार्क के विक्टर एक्सलसेन को हराकर फाइनल में प्रवेश किया है। एक वक्त मैच में 9-16 से पीछे चल रहे सेन ने आखिरी गेम 22-20 की कड़ी टक्कर के बाद मैच को 21-13, 12-21 और 22-20 से अपने नाम कर लिया है। जर्मन ओपन में भारत की एकमात्र उम्मीद लक्ष्य सेन ही हैं।
जीत के बाद शुभकामनाओं की झड़ीFantastic show, keep soaring higher, love your energy https://t.co/qOzzw9dmpf
— Kiran More (@JockMore) March 13, 2022
इस बड़ी जीत के बाद लक्ष्य सेन को चारो तरफ से शुभकामनाएं मिल रही है। उन्हें भारत के पूर्व विकेटकीपर किरण मोरे ने शुभकामनाएं दी है। असम के मुख्यमंत्री हेमंत विस्वा शर्मा ने भी उन्हें जीत पर बधाई दी है।
जर्मन ओपन से बाहर हुए बड़े नाम21-13,12-21,22-20 🏸
This is brilliant performance Lakshya. @lakshya_sen shines at the #GermanOpen2022 as he beat World No 1 & Tokyo Olympics Gold medalist Viktor Axelsen in a 3-game thriller & enters the final. Keep soaring with the shuttlecock 👍
#Badminton pic.twitter.com/trNcPjZfEo
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) March 13, 2022
इससे पहले पीवी सिंधु, साइना नेहवाल, किदांबी श्रीकांत पहले ही जर्मन ओपन से बाहर हो चुके हैं। रविवार को फाइनल में उनका मुकाबला थाइलैंड के विटिस्डा कुलावुट से होगा। हेट टू डेड मुकाबलों की बात करें तो दोनों एक दूसरे से दो बार भिड़े हैं जबकि एक बार जीत लक्ष्य सेन को और दूसरी बार कुलावुट ने बाजी मारी है। लक्ष्य सेन ने क्वार्टर फाइनल में अपने ही देश के एचएस प्रणय को हराया था।