Move to Jagran APP

German Open 2022: ओलंपिक चैंपियन को हरा कर भारत के लक्ष्य सेन ने बनाई जर्मन ओपन के फाइनल में जगह

भारत के युवा बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने जर्मन ओपन के फाइनल में जगह बना ली है। सेमीफाइनल मैच में उन्होंने ओलंपिक चैंपियन और नंबर वन खिलाड़ी विक्टर एक्सलसेन को हरा दिया है। उन्होंने 21-13 12-21 और 22-20 से ये मुकाबला जीता।

By Sameer ThakurEdited By: Updated: Sun, 13 Mar 2022 12:26 PM (IST)
Hero Image
लक्ष्य सेन, जर्मन ओपन के फाइनल में जगह बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी (फोटो क्रेडिट ट्विटर)
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क।  क्रिकेट को अनिश्चित्ताओं का गेम कहा जाता है लेकिन जर्मन ओपन के सेमीफाइनल में जो हुआ उसने बता दिया कि बैडमिंटन भी इस मामले में कुछ ज्यादा पीछे नहीं है। इस मैच ने बता दिया कि कोई भी बढ़त सुरक्षित नहीं कही जा सकती यदि आपके अंदर आखिर तक लड़ने की क्षमता है। इसी को सच कर दिखाया भारत के उभरते हुए युवा खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने जिन्होंने जर्मन ओपन के फाइनल में जगह बना ली है।

उन्होंने सेमीफाइनल मैच में नंबर वन खिलाड़ी डेनमार्क के विक्टर एक्सलसेन को हराकर फाइनल में प्रवेश किया है। एक वक्त मैच में 9-16 से पीछे चल रहे सेन ने आखिरी गेम 22-20 की कड़ी टक्कर के बाद मैच को 21-13, 12-21 और 22-20 से अपने नाम कर लिया है। जर्मन ओपन में भारत की एकमात्र उम्मीद लक्ष्य सेन ही हैं।

जीत के बाद शुभकामनाओं की झड़ी

इस बड़ी जीत के बाद लक्ष्य सेन को चारो तरफ से शुभकामनाएं मिल रही है। उन्हें भारत के पूर्व विकेटकीपर किरण मोरे ने शुभकामनाएं दी है। असम के मुख्यमंत्री हेमंत विस्वा शर्मा ने भी उन्हें जीत पर बधाई दी है।

जर्मन ओपन से बाहर हुए बड़े नाम

इससे पहले पीवी सिंधु, साइना नेहवाल, किदांबी श्रीकांत पहले ही जर्मन ओपन से बाहर हो चुके हैं। रविवार को फाइनल में उनका मुकाबला थाइलैंड के विटिस्डा कुलावुट से होगा। हेट टू डेड मुकाबलों की बात करें तो दोनों एक दूसरे से दो बार भिड़े हैं जबकि एक बार जीत लक्ष्य सेन को और दूसरी बार कुलावुट ने बाजी मारी है।

लक्ष्य सेन ने क्वार्टर फाइनल में अपने ही देश के एचएस प्रणय को हराया था।