Move to Jagran APP

Swapnil Kusale Grand Welcome: स्वप्निल कुसाले की वतन वापसी, पुणे हवाई अड्डे पर ओलंपिक मेडलिस्ट का भव्य स्वागत-VIDEO

Swapnil Kusale पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) में भारत को तीसरा मेडल जिताने वाले शूटर स्वप्निल कुसाले भारत लौट चुके हैं। स्वप्निल ने पेरिस ओलंपिक 2024 में 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में कांस्य पदक जीता। वह इस स्पर्धा में मेडल जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने। उन्होंने फाइनल में 451.4 प्वाइंट्स के साथ ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।

By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Thu, 08 Aug 2024 12:24 PM (IST)
Hero Image
Swapnil Kusale का पुणे हवाई अड्डे पर ओलंपिक मेडलिस्ट का भव्य स्वागत
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Swapnil Kusale Gets Grand Welcome at Pune: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत को तीसरा मेडल जिताने वाले शूटर स्वप्निल कुसाले भारत लौट चुके हैं।

स्वप्निल ने पेरिस ओलंपिक 2024 में 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में कांस्य पदक जीता। वह इस स्पर्धा में मेडल जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने। उन्होंने फाइनल में 451.4 प्वाइंट्स के साथ ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।

पेरिस में कांस्य पदक जीतने के बाद स्वप्निल का भारत पहुंचने पर जोरदार स्वागत हुआ। पुणे हवाई अड्डे का वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने शेयर किया है, जहां ढोल-नगाड़ों के साथ उनका स्वागत किया गया।

Swapnil Kusale कांस्य पदक के साथ लौटे भारत

दरअसल, न्यूज एजेंसी एएनआई ने अपने एक्स पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें भारत को पेरिस ओलंपिक 2024 में कांस्य पदक जिताने वाले स्वप्निल कुसाले भारत लौट चुके हैं। स्वप्निल कुसाले का पुणे हवाई अड्डे पर जोरदार स्वागत हो रहा है, जिसमें उनके गले में फूलों की माला पहनाकर उन्हें पदक जीतने की बधाई दी जा रही है।

पेरिस ओलंपिक 2024 में मेंस 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन इवेंट के फाइनल में स्वप्निल कुसाले की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। उन्होंने नीलिंग में 153.3 (पहले शॉट- 50.8, दूसरे शॉट- 50.9, तीसरे शॉट- 51.6) का स्कोर किया। इस दौरान वह छठे स्थान पर रहे। इसके बाद फिर उन्होंने प्रोन में शानदार वापसी करते हुए 156.8 (पहले शॉट- 52.7, दूसरे शॉट- 52.2, तीसरे शॉट- 51.9) स्कोर किए।

यह भी पढ़ें: Shooting, Olympics 2024: Swapnil Kusale ने ओलंपिक में डेब्‍यू करते हुए अपने सपने को किया साकार, भारत को मिला तीसरा मेडल

यहां से स्वप्निल ने मैच में वापसी की। स्टैंडिंग में उन्होंने अपने स्कोर को 422.1 पहुंचा दिया। इसके बाद वह तीसरे पायदान पर पहुंच गए थे और अपने नाम ब्रॉन्‍ज मेडल किया।