Move to Jagran APP

World Athletics C'ship 2022: भारत के लिए शानदार शुक्रवार, नीरज सहित इन एथलीटों ने बनाई फाइनल में जगह

World Athletics Cship 2022 शुक्रवार की सुबह भारत के लिए शानदार रहा। नीरज चोपड़ा सहित रोहित यादव ने पहले जैवलिन के फाइनल में जगह बनाई और उसके बाद ट्रिपल जंपर पाल ने फाइनल में जगह बनाकर देश का पहला एथलीट बनने का गौरव हासिल किया।

By Sameer ThakurEdited By: Updated: Fri, 22 Jul 2022 09:26 AM (IST)
Hero Image
World Athletics C'ship 2022: रोहित यादव और नीरज चोपड़ा (फोटो क्रेडिट ट्विटर)
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। ओरेगन में चल रहे 18वें वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप का 7वां दिन भारत के लिए शानदार रहा। शुक्रवार सुबह भारत के दो जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा और रोहित यादव ने फाइनल में जगह बना ली है। नीरज चोपड़ा ने चैंपियन की तरह पहले ही प्रयास में 88.39 मीटर दूर भाला फेंककर फाइनल में जगह बनाई। ग्रुप बी के क्वालिफिकेशन राउंड में भारत के एक और जैवलिन थ्रोअर रोहित यादव ने भी फाइनल में जगह बना ली।

रोहित ने 80.42 मीटर दूर भाला फेंककर फाइनल में स्थान बनाया। हालांकि आटोक्वालिफाइंग मार्क की बात करें तो यह 83.50 मीटर रखा गया था। ऐसा पहली बार हुआ है जब वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में दो जैवलिन थ्रोअर ने फाइनल में जगह बनाई है।

फाइनल इवेंट रविवार को होगा जहां भारत के दो चैंपियन गोल्ड की तलाश में उतरेंगे। आपको बता दें कि वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत का बेस्ट प्रदर्शन 2003 में रहा है जब लंबी कूद में अंजू बाबी जार्ज ने ब्रोंज मेडल जीता था।

ट्रिपल जंप में भी बंधी भारत की उम्मीदें

शुक्रवार, सुबह हुए ट्रिपल जंप के क्वालिफाइंग मुकाबले में भी भारत के लिए अच्छी खबर आई जब भारत के Eldhose Paul ने भी फाइनल के लिए जगह बना ली। वह ट्रिपल जंप फाइनल में पहुंचने वाले भारत के पहले एथलीट बन गए हैं। उन्होंने 16.48 मीटर का जंप लगाकर यह कारनामा किया।

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने दी बधाई

भारत के खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने नीरज चोपड़ा, रोहित यादव और ट्रिपल जंपर एल्डहोज पाल को फाइनल में पहुंचने के लिए शुभकामनाएं दी है। उन्होंने ट्टीट कर लिखा कि इतिहास रचने के लिए भारतीय एथलीटों का धन्यवाद। ऐसा पहली बार हुआ है जब दो जैवलिन थ्रोअर वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में हैं। इतना ही नहीं उन्होंन पाल को भी शुभकामनाएं दी है। पाल पहले ट्रिपल जंपर हैं जिन्होंने वर्ल्ड एथलेटिक्स के फाइनल में जगह बनाई है।