Olympics 2024, Boxing: विवादों में घिरी अल्जीरिया की इमेन खलीफ ने आलोचकों का मुंह किया बंद, बॉक्सिंग में जीता गोल्ड मेडल
अल्जीरिया की इमेन खलीफ ने पेरिस ओलंपिक्स 2024 में बॉक्सिंग में गोल्ड मेडल जीतकर अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया। इमेन ने महिला मुक्केबाजी वेल्टरवेट स्पर्धा के फाइनल में चीन की यांग लियू को एकतरफा अंदाज में 5-0 से मात दी। इमेन खलीफ ने अल्जीरिया के लिए ओलंपिक में सातवां स्वर्ण जीता। इमेन ने अपने आलोचकों को विशेष संदेश दिया।
एपी, पेरिस। पेरिस ओलंपिक में अपने लिंग को लेकर पिछले दिनों काफी विवाद में रही अल्जीरिया की मुक्केबाज इमेन खलीफ ने महिला मुक्केबाजी वेल्टरवेट स्पर्धा में स्वर्ण पदक अपने नाम कर अपने विरोधियों का मुंह बंद कर दिया। उन्होंने चीन की यांग लियू को एकतरफा 5-0 से फाइनल में हराया।
मुक्केबाज इमेन खलीफ को लेकर विवाद पिछले वर्ष महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में हुआ था। नई दिल्ली में आयोजित इस चैंपियनशिप में खलीफ में पुरुषों वाले क्रोमोसोम होने के बाद इस स्पर्धा से अयोग्य घोषित कर दिया गया था। पेरिस ओलंपिक में भी खलीफ को लेकर विश्वभर में बहुत विवाद हुआ जब उन्होंने इटली की एंजला करीनी को 46 सेकेंड में ही ढेर कर दिया।
हालांकि, अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप को ओलंपिक से स्थायी रूप से प्रतिबंधित कर दिया और इमेन खलीफ पर किए गए लिंग जांच को गलत बताया। इसके साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थामस बाक ने भी खलीफ के प्रतिभागिता का पूरा समर्थन किया था।
यह भी पढ़ें: कौन हैं इमान खलीफ? लड़की के सामने रिंग में उतरे और महज 46 सेकंड में ही मारा विजय पंच
इमेन खलीफ ने मैच जीतकर अपने विरोधियों को जवाब देते हुए कहा, ''मैं इस स्पर्धा में हिस्सा लेने के योग्य हूं और इस पदक के जरिए सभी को जवाब दे दिया है। मैं महिला ही पैदा हुई थी और मैं अन्य महिलाओं की तरह ही हूं। हम ओलंपिक में एक एथलीट की तरह हिस्सा लेने आते हैं और मैं आशा करती हूं कि भविष्य में इस तरह का विरोध नहीं किया जाएगा।''
पेरिस में मुक्केबाजी में जीत के साथ इमेन खलीफ ने अल्जीरिया के लिए ओलंपिक में सातवां स्वर्ण जीता, तो वहीं मुक्केबाजी में स्वर्ण जीतने वाली 1996 के बाद दूसरी महिला बनीं।
यह भी पढ़ें: ओलंपिक में इमान और लिन के विरुद्ध 'नफरत की भाषा' अस्वीकार्य : बाक