BATC 2024: भारतीय महिलाओं ने रचा इतिहास, बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप्स का पहली बार जीता खिताब
भारतीय महिला बैडमिंटन टीम ने रविवार को इतिहास रच दिया। भारत ने ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधू और 16 साल की अनमोल खरब के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत थाईलैंड को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 3-2 से मात दी। यह पहला मौका है जब भारत ने महाद्वीपीय टूर्नामेंट में खिताब जीता। गायत्री गोपीचंद और जोली ट्रीसा ने फाइनल में डबल्स का अहम मुकाबला जीता।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय महिला बैडमिंटन टीम ने रविवार को मलेशिया के सेलनगर में इतिहास रच दिया। भारतीय महिला बैडमिंटन ने बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप्स का पहली बार खिताब जीता। भारत ने फाइनल में थाईलैंड को कड़े मुकाबले में 3-2 से मात दी। यह पहला मौका है जब खेल इतिहास में भारत ने प्रतिष्ठित महाद्वीपीय टीम चैंपियनशिप्स खिताब जीता।
पीवी सिंधू, गायत्री गोपीचंद-ट्रीसा जॉली और युवा अनमोल खरब ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर शाह आलम में फाइनल 3-2 से जीता। भारत के प्रतिष्ठित थॉमस कप जीतने के दो साल बाद महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और महाद्वीपीय टूर्नामेंट में चीन, हांगकांग, जापान और फाइनल में थाईलैंड को मात दी।
पीवी सिंधू की शानदार शुरुआत
पीवी सिंधू ने फाइनल मुकाबले की शानदार शुरुआत की। चोट के बाद अपना पहला टूर्नामेंट खेल रही पीवी सिंधू ने सुपानिंदा केटथों को केवल 39 मिनट में 21-12, 21-12 से पटखनी दी और भारत को 1-0 की बढ़त दिला दी।𝐖𝐄 𝐀𝐑𝐄 𝐓𝐇𝐄 𝐂𝐇𝐀𝐌𝐏𝐈𝐎𝐍𝐒 🥹🫶
🇮🇳 women’s team has created history 🥳
Proud of you 🫡👑@himantabiswa | @sanjay091968 | @lakhaniarun1 #BATC2024#TeamIndia #IndiaontheRise#Badminton pic.twitter.com/0woUIiCxNK
— BAI Media (@BAI_Media) February 18, 2024
इसके बाद गायत्री गोपीचंद-जोली ट्रीसा की जोड़ी ने जोंगकोलफाम किटीथराकुल और राविंडा प्राजोंगजल को तीन सेटों तक चले कड़े मुकाबले में मात देकर भारत को 2-0 की बढ़त दिला दी। गोपीचंद-ट्रीसा ने पहला गेम 21-16 से जीता, फिर दूसरे गेम को वो 18-21 से गंवा बैठी।
तीसरे गेम में गोपीचंद-ट्रीसा 6-11 से पिछड़ रही थी, लेकिन यहां से दमदार वापसी की और 21-16 से गेम जीत लिया। इस तरह भारतीय जोड़ी ने थाई जोड़ी को 21-16, 18-21 और 21-16 के अंतर से मात दी।
थाईलैंड ने की जोरदार वापसी
हालांकि, अशमिता चालीहा को बुसानन ओंगबमरंगफन के हाथों 11-21, 14-21 से शिकस्त सहनी पड़ी। अशमिता ने जापान के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में पूर्व वर्ल्ड चैंपियन नोजोमी ओकुहरा को हराया था। बहरहाल, भारत अपना दूसरा डबल्स मुकाबला गंवा बैठा।