Asian Table Tennis Championships: भारतीय बेटियों ने पहली बार मेडल जीतकर रचा इतिहास, पुरुष टीम ने पदक किया पक्का
भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम ने बुधवार को कजाखस्तान में पहली बार एशियाई टेबल टेनिस चैंपियनशिप में कांस्य पदक अपने नाम किया। हालांकि पहली बार टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम को जापान के विरुद्ध हार का सामना करना पड़ा।भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम ने क्वार्टर फाइनल में कजाखस्तान को 3-1 से हराकर एशियाई चैंपियनशिप में अपना लगातार तीसरा पदक पक्का कर लिया।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। Indian Women's Table Tennis: भारतीय बेटियों ने बुधवार को कजाखस्तान में पहली बार एशियाई टेबल टेनिस चैंपियनशिप में कांस्य पदक अपने नाम किया। हालांकि, पहली बार टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम को जापान के विरुद्ध हार का सामना करना पड़ा।
वहीं, भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम ने क्वार्टर फाइनल में कजाखस्तान को 3-1 से हराकर एशियाई चैंपियनशिप में अपना लगातार तीसरा पदक पक्का कर लिया। पुरुषों के क्वार्टर फाइनल में विश्व के 60वें नंबर के खिलाड़ी मानव ठक्कर ने कजाखस्तान के शीर्ष रैंकिंग के विश्व के 41वें नंबर के खिलाड़ी किरिल गेरासिमेंको को 3-0 (11-9, 11-7, 11-6) से हराकर उलटफेर किया।
Table Tennis: भारत की बेटियों ने एशियाई टेबल टेनिस चैंपियनशिप में जीता ब्रॉन्ज मेडल
कजाखस्तान के एलन कुरमंगलियेव (विश्व रैंकिग 183) ने अपनी टीम को वापसी दिलाते हुए हरमीत देसाई को 3-0 (11-6, 11-5, 11-8) से हराया और मैच को 1-1 से बराबर कर दिया। भारत के दिग्गज खिलाड़ी अनुभवी शरत कमल ने तीसरे मैच में ऐडोस केंजिगुलोव को 3-0 (11-4, 11-7, 12-10) से आसानी से हराया और भारत की बढ़त 2-1 हो गई।
हरमीत ने चौथे मैच में गेरासिमेंको को हराकर भारत की जीत तय की। अस्थिर शुरुआत के बाद विश्व के 91वें नंबर के खिलाड़ी हरमीत ने अपने पैर जमाए। उन्होंने दूसरे और चौथे गेम जीतने के बाद पांचवें गेम में 6-1 की बढ़त बनाई। गेरासिमेंको ने वापसी की कोशिश की लेकिन हरमीत ने पांचवां और निर्णायक गेम जीतकर भारत को सेमीफाइनल में जगह दिलाई।
यह भी पढ़ें: 24 साल की खिलाड़ी ने अचानक छोड़ा टेबल टेनिस, Paris Olympics में भारत के लिए रचा था इतिहास
भारत की पुरुष टीम ने 2023 और 2021 में पिछले दो सत्र में कांस्य पदक जीता था। भारत ने इस जीत के साथ एशियाई चैंपियनशिप में अपना सातवां पदक सुनिश्चित किया। भारत गुरुवार को सेमीफाइनल में चीनी ताइपे और जापान के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से खेलेगा।इससे पहले, भारतीय महिला टीम को सेमीफाइनल में जापान ने 3-1 से हराया था।भारत की अयहिका मुखर्जी ने जापान की मिवा हरीमोतो को कड़ी टक्कर दी लेकिन 8-11, 11-9, 8-11, 13-11, 7-11 से हार गई।वहीं मनिका बत्रा ने सत्सुकी ओडो को दूसरे मैच में 11-6, 11-5, 11-8 से हराया। अगले मैच में सुतीर्था मुखर्जी के विरुद्ध जापान की मिमा इतो ने 11-9, 11-4, 15-13 से जीत दर्ज की। मिमा ने इसके बाद मनिका को 11-6, 6-11, 11-2, 11-3 से हराकर अपनी टीम को जीत दिलाई।