Paris Olympics 2024 में 6 नहीं 12 मेडल जीत सकता था भारत, अंतिम समय में चूके ये एथलीट
पेरिस ओलंपिक 2024 की क्लोजिंग सेरेमनी का आज रात नॉर्थ पेरिस के स्टेड डे फ्रांस में होगी। भारत ने इस ओलंपिक में 117 सदस्यीय दल भेजा था। भारतीय एथलीट ने 6 मेडल जीते। करीब 6 एथलीट चौथे स्थान पर रहे और ब्रॉन्ज मेडल जीतने से चूक गए। अगर यह एथलीट पदक पक्का करते तो आज भारत की झोली में करीब 12 मेडल होते।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक 2024 की क्लोजिंग सेरेमनी का आज रात नॉर्थ पेरिस के स्टेड डे फ्रांस में होगी। भारत ने इस ओलंपिक में 117 सदस्यीय दल भेजा था। भारत की झोली में संयुक्त रूप से अब तक के दूसरे सबसे ज्यादा मेडल आए। भारतीय एथलीट ने 6 मेडल जीते।
पदक तालिका में भारत 71वें पायदान पर है। इससे पहले भारत ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में 7 और लंदन ओलंपिक 2012 में 6 मेडल जीते थे। पेरिस ओलंपिक में भारत के डबल डिटिज में मेडल जीतने का सपना साकार हो सकता था। हालांकि, अंतिम समय में भारतीय एथलीट मेडल जीतने से चूक गए।
पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के मेडल
- महिला 10 मीटर एयर पिस्टल: ब्रॉन्ज (मनु भाकर)
- 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम: ब्रॉन्ज (मनु भाकर- सरबजोत सिंह)
- मेंस 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन: ब्रॉन्ज (स्वप्निल कुसाले)
- मेंस हॉकी टीम: ब्रॉन्ज
- मेंस 57 किलो फ्रीस्टाइल: ब्रॉन्ज (अमन सहरावत )
- जेवलिन थ्रो: सिल्वर (नीरज चोपड़ा)
🇮🇳💔 𝗦𝗼 𝗰𝗹𝗼𝘀𝗲 𝘆𝗲𝘁 𝘀𝗼 𝗳𝗮𝗿! Which of these moments was the most heartbreaking for you?
🙌 Although we witnessed a few athletes narrowly missing out on securing a medal, it's encouraging to see a larger number of athletes coming close to winning a medal for India.… pic.twitter.com/aQ0EiFBKkO
— India at Paris 2024 Olympics (@sportwalkmedia) August 11, 2024
चौथे स्थान पर रहे 6 एथलीट
पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत में जहां 6 मेडल जीते तो वहीं करीब 6 एथलीट चौथे स्थान पर रहे। ऐसे में ये एथलीट ब्रॉन्ज मेडल जीतने से चूक गए। अगर यह एथलीट पदक पक्का करते तो आज भारत की झोली में करीब 12 मेडल होते।पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक से चूकने वालों में टोक्यो ओलंपिक की सिल्वर मेडल विजेता मीराबाई चानू, शटलर लक्ष्य सेन, निशानेबाज मनु भाकर, निशानेबाज माहेश्वरी चौहान और अनंत जीत सिंह नरूका, तीरंदाज अंकिता भकत और धीरज बोम्मदेवरा और निशानेबाज अर्जुन बाबूता शामिल हैं।
पदक जीतने से चूके ये एथलीट
- मीराबाई चानू
- लक्ष्य सेन
- मनु भाकर
- माहेश्वरी चौहान
- अनंत जीत सिंह
- अंकिता भकत
- धीरज बोम्मदेवरा
- अर्जुन बाबूता
पहला सेट जीतने के बाद हारे लक्ष्य सेन
मीराबाई चानू ने कुल 199 किग्रा (88 किग्रा + 111 किग्रा) वजन उठाया। दूसरी ओर कांस्य विजेता ने 200 किग्रा वजन उठाया। लक्ष्य सेन मलेशिया के जिया जी ली के खिलाफ पहले गेम में बढ़त के बावजूद कांस्य पदक से चूक गए। भारतीय शटलर ने पहला सेट 21-13 से जीता। इसके बाद वह बाकी दो गेम 16-21, 11-21 से हार गए।ये भी पढ़ें: Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में 6 मेडल के साथ भारत का अभियान खत्म, पदक तालिका में पाकिस्तान से भी रहा पीछे
हैट्रिक से चूकीं मनु भाकर
- माहेश्वरी चौहान और अनंत जीत सिंह नरुका स्कीट मिश्रित टीम स्पर्धा में चीन से एक अंक से हार गए।
- भारतीय जोड़ी ने कांस्य पदक फेसऑफ में 43 का स्कोर किया, जबकि चीनी जोड़ी ने 44 का स्कोर किया।
- मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में 3 कांस्य पदक जीते। उनके पास मेडल की हैट्रिक लगाने का मौका था।
- हालांकि, 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में वह चौथे स्थान पर रहीं।
- तीरंदाज अंकिता भकत और धीरज बोम्मदेवरा को ब्रैडी एलिसन और केसी खॉफहोल्ड से हार मिली।
- निशानेबाज अर्जुन बाबूता चौथे स्थान पर रहकर पदक से चूक गए।