भारतीय एयर पिस्टल टीम ने आईएसएसएफ विश्व चैंपियनशिप में जीता कांस्य, जर्मनी ने सिल्वर मेडल पर लिखा अपना नाम
भारतीय पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल टीम ने आइएसएसएफ विश्व चैंपियनशिप में गुरुवार को कांस्य पदक जीता। भारतीय टीम के सदस्यों शिवा नरवाल सरबजोत सिंह और अर्जुन सिंह चीमा ने 1734 अंक बनाए। जर्मनी की टीम उनसे नौ अंक आगे रहकर रजत पदक जीतने में कामयाब रही। चीन को स्वर्ण पदक मिला। यह टूर्नामेंट 2024 पेरिस ओलंपिक का क्वालीफाइंग टूर्नामेंट भी है।
By Jagran NewsEdited By: Geetika SharmaUpdated: Fri, 18 Aug 2023 12:05 AM (IST)
नई दिल्ली, प्रिंट। भारतीय पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल टीम ने आइएसएसएफ विश्व चैंपियनशिप में गुरुवार को कांस्य पदक जीता। भारतीय टीम के सदस्यों शिवा नरवाल, सरबजोत सिंह और अर्जुन सिंह चीमा ने 1734 अंक बनाए।
जर्मनी ने जीता रजत पदक-
जर्मनी की टीम उनसे नौ अंक आगे रहकर रजत पदक जीतने में कामयाब रही। चीन को स्वर्ण पदक मिला। नरवाल ने 579, सरबजोत ने 578 और चीमा ने 577 अंक हासिल किए। यह टूर्नामेंट 2024 पेरिस ओलंपिक का क्वालीफाइंग टूर्नामेंट भी है।