Move to Jagran APP

Paris Paralympics: पेरिस पैरालंपिक के लिए सभी भारतीय एथलीटों के नाम घोषित, एक क्लिक में पढ़ें पूरी लिस्ट

भारत ने पेरिस 2024 पैरालंपिक में हिस्सा लेने के लिए 84 एथलीटों का नाम घोषित किया है। यह सभी एथलीट 28 अगस्त से 8 सितंबर तक आयोजित होने वाले पैरालंपिक में हिस्सा लेंगे। यह पैरालंपिक गेम्स में भेजा गया भारत का अब तक का सबसे बड़ा दल है। टोक्यो पैरालंपिक के लिए भारत ने 54 एथलीट भेज थे जिनमें 14 महिलाएं शामिल थीं।

By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Sat, 17 Aug 2024 02:16 PM (IST)
Hero Image
पैरालंपिक के लिए तैयार है पेरिस। फोटो- IOC
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पेरिस पैरालंपिक 2024 के लिए भारत ने 84 एथलीटों के नाम की घोषणा कर दी है। यह पैरालंपिक गेम्स में भेजा गया भारत का अब तक का सबसे बड़ा दल है। टोक्यो 2020 पैरालंपिक में भारत ने 54 एथलीट भेजे थे, जिनमें 14 महिला एथलीट शामिल थीं। हालांकि, पेरिस पैरालंपिक में यह संख्या बढ़कर 84 हो गई है, जिसमें भारतीय दल में 32 महिला एथलीट शामिल हैं।

भारत पेरिस पैरालंपिक में तीन नए खेलों पैरा साइकिलिंग, पैरा रोइंग और ब्लाइंड जूडो में भी हिस्सा लेगा। भारतीय एथलीट 12 गेम्स में हिस्सा लेंगे। पेरिस पैरालंपिक 2024 में 22 खेल आयोजित किए जाएंगे। टोक्यो 2020 भारत का सबसे सफल पैरालंपिक खेल था, जिसमें देश ने पांच गोल्ड, आठ सिल्वर और छह ब्रॉन्ज सहित कुल 19 पदक जीते थे।

नए खेलों में हिस्सा लेंगे एथलीट

बता दें कि अरशद शेख मेंस C2 पैरा साइकिलिंग इवेंट में भाग लेंगे, जबकि ज्योति गडेरिया महिला C2 इवेंट में भाग लेंगी। कपिल परमार ब्लाइंड जूडो में पुरुष 60 किग्रा J1 इवेंट में भाग लेंगे और इस खेल में उनके साथ कोकिला भी होंगी, जो महिला 48 किग्रा J2 वर्ग में प्रतिस्पर्धा करेंगी। अनीता और के. नारायण पैरा रोइंग में PR3 मिक्स्ड डबल्स स्कल्स में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।

यहां देखें खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट-

संख्या खिलाड़ी स्पोर्ट इवेंट कैटगरी
1 हरविंदर सिंह तिरंदाजी पुरुष व्यक्तिगत रिकर्व ओपन, मिश्रित टीम रिकर्व ओपन ST
2 राकेश कुमार तिरंदाजी पुरुष व्यक्तिगत कंपाउंड ओपन, मिश्रित टीम कंपाउंड ओपन W2
3 श्याम सुंदर स्वामी तिरंदाजी पुरुष व्यक्तिगत कंपाउंड ओपन, मिश्रित टीम कंपाउंड ओपन ST
4 पूजा तिरंदाजी महिला व्यक्तिगत रिकर्व ओपन, मिश्रित टीम रिकर्व ओपन ST
5 सरिता तिरंदाजी महिला व्यक्तिगत कंपाउंड ओपन, मिश्रित टीम कंपाउंड ओपन W2
6 शीतल देवी तिरंदाजी महिला व्यक्तिगत कंपाउंड ओपन, मिश्रित टीम कंपाउंड ओपन ST
7 दीप्ति जीवनजी एथलेटिक्स महिला 400मी T20
8 सुमित अंतिल एथलेटिक्स पुरुष भाला फेंक F64
9 संदीप एथलेटिक्स पुरुष भाला फेंक F64
10 अजीत सिंह एथलेटिक्स पुरुष भाला फेंक F46
11 रिंकू एथलेटिक्स पुरुष भाला फेंक F46
12 नवदीप एथलेटिक्स पुरुष भाला फेंक F41
13 योगेश कथुनिया एथलेटिक्स पुरुष डिस्कस थ्रो F56
14 धरमबिर एथलेटिक्स पुरुष क्लब थ्रो F51
15 निषाद कुमार एथलेटिक्स पुरुष हाई जंप T47
16 मरियप्पन थंगावेलु एथलेटिक्स पुरुष हाई जंप T63
17 सचिन सरजेराव खिलारी एथलेटिक्स पुरुष शॉट पुट F46
18 प्रीति पाल एथलेटिक्स महिला 100मी, 200मी T35
19 भाग्यश्री जाधव एथलेटिक्स महिला शॉटपुट F34
20 मनु एथलेटिक्स पुरुष शॉट पुट F37
21 परवीन कुमार एथलेटिक्स  पुरुष भाला फेंक F57
23 रवि रोंगाली एथलेटिक्स पुरुष हाई जंप T40
24 संदीप सरगर एथलेटिक्स पुरुष भाला फेंक F64
25 सुंदर सिंह गुर्जर एथलेटिक्स पुरुष भाला फेंक F46
26 शैलेश कुमार एथलेटिक्स पुरुष हाई जंप T63
27 शरद कुमार एथलेटिक्स पुरुष हाई जंप T63
28 मोहम्मद यासिर एथलेटिक्स पुरुष शॉट पुट F46
29 रोहित कुमार एथलेटिक्स पुरुष शॉट पुट F46
30 प्रणव सूरमा एथलेटिक्स पुरुष क्लब थ्रो F51
31 अमित कुमार एथलेटिक्स पुरुष क्लब थ्रो F51
32 अरविंद एथलेटिक्स पुरुष शॉट पुट F35
33 दीपेश कुमार एथलेटिक्स पुरुष भाला फेंक F54
34 प्रवीण कुमार एथलेटिक्स पुरुष हाई जंप T64
35 दिलीप गावित एथलेटिक्स पुरुष 400मी T47
36 सोमन राणा एथलेटिक्स पुरुष शॉट पुट F57
37 होकाटो सेमा एथलेटिक्स पुरुष शॉट पुट F57
38 साक्षी कसाना एथलेटिक्स महिला डिस्कस थ्रो F55
39 करम ज्योति एथलेटिक्स महिला डिस्कस थ्रो F55 
40 रक्षिता राजू एथलेटिक्स महिला की 1500मी T11
41 अमीषा रावत एथलेटिक्स महिला शॉटपुट F46
42 भावनाबेन चौधरी एथलेटिक्स महिला भाला फेंक F46
43 सिमरन एथलेटिक्स महिला 100मी, 200मी T12
44 कंचन लखानी बैडमिंटन महिला डिस्कस थ्रो F53
45 मनोज सरकार बैडमिंटन पुरुष एकल SL3
46 नितेश कुमार बैडमिंटन पुरुष एकल, मिश्रित युगल SL3
47 कृष्ण नगर बैडमिंटन पुरुष एकल SH6
48 शिवराजन सोलाईमलाई बैडमिंटन पुरुष एकल, मिश्रित युगल SH6
49 सुहास एलवाई बैडमिंटन पुरुष एकल, मिश्रित युगल SL4
50 सुकांत कदम बैडमिंटन पुरुष एकल SL4
51 तरूण बैडमिंटन पुरुष एकल SL4
52 मानसी जोशी बैडमिंटन महिला एकल SL3
53 मनदीप कौर बैडमिंटन महिला एकल SL3
54 पलक कोहली बैडमिंटन महिला एकल, मिश्रित युगल SL4
55 मनीषा रामदास बैडमिंटन महिला एकल SU5
56 तुलसीमति मुरुगेसन बैडमिंटन महिला एकल, मिश्रित युगल SH5
57 नित्या श्री सिवान बैडमिंटन महिला एकल, मिश्रित युगल SH6
58 प्राची यादव कैनोई महिला वा'आ एकल 200मी VL2
59 यश कुमार कैनोई पुरुष कयाक एकल 200मी KL1
60 पूजा ओझा कैनोई महिला कयाक एकल 200मी KL1
61 अरशद शेख साइकिलिंग पुरुष C2 रोड टाइम ट्रायल, C1-3 रोड रेस, C1-3 1000 मीटर ट्रैक टाइम ट्रायल, C2 3000 मीटर ट्रैक परस्यूट C2
62 ज्योति गड़ेरिया साइकिलिंग महिला C1-3 रोड टाइम ट्रायल, C1-3 रोड रेस, C1-3 500 मीटर ट्रैक टाइम ट्रायल, C1-3 3000 मीटर ट्रैक परस्यूट C2
63 कपिल परमार ब्लाइंड जूडो पुरुष 60 किग्रा तक J1
64 कोकिला ब्लाइंड जूडो महिला 48 किग्रा तक J2
65 परमजीत कुमार पावरलिफ्टिंग पुरुष 49 किग्रा तक
66 अशोक पावरलिफ्टिंग पुरुष 65 किग्रा तक
67 सकीना खातून पावरलिफ्टिंग महिला 45 किग्रा तक
68 कस्तूरी राजमणि पावरलिफ्टिंग महिला 67 किग्रा तक
69 अनीता  शूटिंग मिश्रित डबल स्कल्स PR3
70 नारायण के शूटिंग मिश्रित डबल स्कल्स PR3
71 आमिर अहमद भट शूटिंग P3 - मिश्रित 25 मीटर पिस्टल SH1
72 अवनि लेखरा शूटिंग R2 - महिला 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग, R3 - मिश्रित 10 मीटर एयर राइफल प्रोन, R 8 - महिला 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन SH1
73 मोना अग्रवाल शूटिंग R2 - महिला 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग, R6 - मिश्रित 50 मीटर राइफल प्रोन, आर8 - महिला 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन SH1
74 निहाल सिंह शूटिंग P3 - मिश्रित 25 मीटर पिस्टल, P4 - मिश्रित 50 मीटर पिस्टल SH1
75 मनीष नरवाल शूटिंग P1 - पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल SH1
76 रुद्रांश खंडेलवाल शूटिंग पी1 - पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल, पी4 - मिश्रित 50 मीटर पिस्टल SH1
77 सिद्धार्थ बाबू शूटिंग R3 - मिश्रित 10 मीटर एयर राइफल प्रोन, R6 - मिश्रित 50 मीटर राइफल प्रोन SH1
78 श्रीहर्ष रामकृष्ण शूटिंग R4 - मिश्रित 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग, R5 - मिश्रित 10 मीटर एयर राइफल प्रोन SH2
79 महावीर उन्हालकर शूटिंग R1 - पुरुष मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1
80 रुबीना फ्रांसिस शूटिंग पी2 - महिला 10 मीटर एयर पिस्टल SH1
81 सुयश जाधव तैराकी पुरुष 50 मीटर बटरफ्लाई S7
82 सोनलबेन पटेल टेबल टेनिस पैरा टेबल टेनिस महिला एकल - WS3, महिला युगल - WD10 3
83 भाविनाबेन पटेल टेबल टेनिस महिला एकल - WS4, महिला युगल - WD10 4
84 अरुणा ताइक्वांडो महिला 47 किग्रा K44

टोक्यो में भारत ने रचा था इतिहास

टोक्यो 2020 में वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी करने के बाद महिला R2 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1 इवेंट में गोल्ड जीतने वाली अवनि लेखरा पेरिस 2024 पैरालंपिक में भाग लेंगी। वह टोक्यो में पैरालंपिक गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनी थीं। मेंस F64 भाला फेंक खिलाड़ी सुमित अंतिल भी टीम का हिस्सा होंगे। उन्होंने टोक्यो 2020 में इस इवेंट में गोल्ड मेडल जीता था। वे दो बार के विश्व चैंपियन हैं।

यह भी पढे़ं- Paris Paralympics 2024: पैरालंपिक में भारत ने अब तक जीते 31 मेडल, टोक्‍यो में रचा था इतिहास; यहां देखें पूरी लिस्‍ट

यह भी पढे़ं- Paris Paralympics 2024 के लिए 84 एथलीट्स का भारतीय दल रवाना, 28 अगस्‍त से होगी शुरुआत