Move to Jagran APP

Olympics 2024: लॉन्ग जम्पर श्रीशंकर ने एशियन मीट में जीता रजत पदक, 2024 ओलंपिक के लिए किया क्वालीफाई

मुरली श्रीशंकर ने अपने अंतिम राउंड में 8.37 मीटर की छलांग लगाकर ओलंपिक क्वालीफिकेशन हासिल किया। पेरिस गेम्स का मार्क 8.27 मीटर है और क्वालीफिकेशन राउंड 1 जुलाई से शुरू हुआ है। चीनी ताइपे के यू तांग लिन ने चौथे राउंड में 8.40 मीटर की छलांग लगाकर स्वर्ण पदक जीता जो इस सीजन में दुनिया का तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

By Jagran NewsEdited By: Umesh KumarUpdated: Sat, 15 Jul 2023 05:23 PM (IST)
Hero Image
श्रीशंकर ने पेरिस ओलंपिक के लिए किया क्वालीफाई। फाइल फोटो
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय स्टार लॉन्ग जम्पर खिलाड़ी मुरली श्रीशंकर ने शनिवार को एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 8.37 मीटर का छलांग कर रजत पदक अपने नाम किया। इसके साथ ही वह 2024 पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर गए। लॉन्ग जंप में 8.37 मीटर की छलांग लगाना उनके करियर का दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

श्रीशंकर ने अपने अंतिम राउंड में 8.37 मीटर की छलांग लगाकर ओलंपिक क्वालीफिकेशन हासिल किया। पेरिस गेम्स का मार्क 8.27 मीटर है और क्वालीफिकेशन राउंड 1 जुलाई से शुरू हुआ है। चीनी ताइपे के यू तांग लिन ने चौथे राउंड में 8.40 मीटर की छलांग लगाकर स्वर्ण पदक जीता, जो इस सीजन में दुनिया का तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

श्रीशंकर ने 8.41 मीटर की लगाई है छलांग

श्रीशंकर ने पिछले महीने राष्ट्रीय अंतर-राज्य चैंपियनशिप के क्वालिफिकेशन राउंड के दौरान अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ और विश्व में दूसरे स्थान पर रहने वाली 8.41 मीटर की छलांग लगाई थी। वह अगस्त में बुडापेस्ट विश्व चैंपियनशिप के लिए पहले ही क्वालीफाई कर लिया है। इससे पहले, संतोष कुमार ने प्रतियोगिता के चौथे और अंतिम दिन पुरुषों की 400 मीटर बाधा दौड़ में 49.09 सेकंड के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ समय के साथ कांस्य पदक जीता।

संतोष कुमार को कांस्य से करना पड़ा संतोष

संतोष ने स्वर्ण पदक विजेता कतर के मोहम्मद हेमीदा बासेम (48.64 सेकंड) और जापान के युसाकु कोडामा (48.96 सेकंड) से पीछे रहे। 25 वर्षीय खिलाड़ी का पिछला सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 49.49 का था, जो उन्होंने पिछले साल हासिल किया था। एक अन्य भारतीय यशस पलाक्ष ने भी फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था, लेकिन उन्होंने हिस्सा नहीं लिया।

किसी भी भारतीय ने एशियाई चैंपियनशिप में पुरुषों की 400 मीटर बाधा दौड़ में स्वर्ण पदक नहीं जीता है। 2009 संस्करण में जोसेफ अब्राहम का रजत पदक किसी भारतीय द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था, जबकि उन्होंने 2007 में कांस्य पदक भी जीता था। एमपी जाबिर ने पिछले दो संस्करणों में एक-एक कांस्य पदक जीता था।