Asian Games हांगझू में भारतीय पुरुष वॉलीबॉल टीम का शानदार प्रदर्शन, क्वार्टर फाइनल का कटाया टिकट
भारतीय पुरुष वालीबाल टीम ने शानदार लय जारी रखते हुए शुक्रवार को यहां चीनी ताइपे पर 3-0 की जीत से एशियन गेम्स के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। दक्षिण कोरिया पर शानदार जीत हासिल करने के बाद भारत ने शुक्रवार को चीनी ताइपे पर एक घंटे 25 मिनट में 25-22 25-22 25-21 से जीत प्राप्त की और पहले से छठे स्थान के प्लेआफ के लिए क्वालीफाई किया।
By Jagran NewsEdited By: Geetika SharmaUpdated: Sat, 23 Sep 2023 01:13 AM (IST)
नई दिल्ली, प्रिंट। भारतीय पुरुष वालीबाल टीम ने शानदार लय जारी रखते हुए शुक्रवार को यहां चीनी ताइपे पर 3-0 की जीत से एशियन गेम्स के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
दक्षिण कोरिया पर हासिल की जीत-
दक्षिण कोरिया पर शानदार जीत हासिल करने के बाद भारत ने शुक्रवार को चीनी ताइपे पर एक घंटे 25 मिनट में 25-22, 25-22, 25-21 से जीत प्राप्त की और पहले से छठे स्थान के प्लेआफ के लिए क्वालीफाई किया। भारत का रविवार को जापान या कजाखस्तान के सामने होगा।
पहले पिछड़ रहा था भारत-
भारतीय टीम पहले पिछड़ रही थी, लेकिन एरिन वर्गीज ने 11-13 से अंतर कम कराया जिसके बाद 21-21 की बराबरी प्राप्त की। फिर वर्गीज और अश्वल राय ने अंतिम दो अंक जीतकर भारत को बढ़त दिलाई। दूसरे सेट में एक समय स्कोर 17-17 से बराबर था, लेकिन भारतीय टीम ने अंतिम क्षण में लगातार अंक जुटाकर 25-22 से इसे भी अपने नाम किया।ये भी पढ़ें:- Asian Games हांगझू में नहीं दिखेंगे भारत के ये सितारे, चोटों व नियमों के उल्लंघन ने दिलाई निराशा
निर्णायक सेट में भारतीय टीम एक समय 10-4 से आगे थी, लेकिन बढ़त गंवाकर 14-14 की बराबरी पर आ गई। पर उन्होंने 21-18 की बढ़त बनाकर 25-21 से इसे जीत लिया।