भारतीय मेंस हॉकी टीम ने बांग्लादेश को 15-1 से रौंदा, मनिंदर सिंह ने दागे चार गोल
मनिंदर सिंह के चार गोल और मोहम्मद राहिल की हैट्रिक की मदद से भारत ने मंगलवार को बांग्लादेश को 15-1 से करारी शिकस्त देकर पुरुष एशियाई हाकी 5एस विश्व कप क्वालीफायर में अभियान की धमाकेदार शुरुआत की। भारतीय टीम ने अपने कमजोर प्रतिद्वंदी के विरुद्ध शुरू से ही दबदबा बनाए रखा। बांग्लादेश के लिए एकमात्र गोल सावोन सरोवर ने किया।
By AgencyEdited By: Shubham MishraUpdated: Wed, 30 Aug 2023 12:15 AM (IST)
सलाला, प्रेट्र। मनिंदर सिंह के चार गोल और मोहम्मद राहिल की हैट्रिक की मदद से भारत ने मंगलवार को बांग्लादेश को 15-1 से करारी शिकस्त देकर पुरुष एशियाई हाकी 5एस विश्व कप क्वालीफायर में अभियान की धमाकेदार शुरुआत की। भारतीय टीम ने अपने कमजोर प्रतिद्वंदी के विरुद्ध शुरू से ही दबदबा बनाए रखा।
भारत की धमाकेदार जीत
बांग्लादेश ने शुरुआत में गोल कर दिया था, लेकिन इसके बाद भारत ने उसको आगे ऐसा कोई मौका नहीं दिया।भारत की तरफ से मनिंदर ने 10वें, 18वें, 28वें और 30वें मिनट में जबकि राहिल ने दूसरे, 15वें और 24वें मिनट में गोल किये। इनके अलावा सुखविंदर (13वें, 22वें), गुरजोत सिंह (13वें, 23वें) और पवन राजभर (19वें, 26वें) ने दो-दो जबकि मंदीप मोर (आठवें), और दिपसन टिर्की (नौवें) ने एक-एक गोल दागा।
बांग्लादेश के लिए एकमात्र गोल सावोन सरोवर (दूसरे मिनट) ने किया। भारत बुधवार को दो मैच खेलेगा। पहले उसका सामना मेजबान ओमान से होगा और फिर वह चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से भिड़ेगा। वह गुरुवार को मलेशिया और जापान का सामना करेगा।