Move to Jagran APP

Paris Paralympics 2024 के लिए 84 एथलीट्स का भारतीय दल रवाना, 28 अगस्‍त से होगी शुरुआत

पेरिस ओलंपिक 2024 के बाद अब 28 अगस्‍त से पैरालंपिक की शुरुआत होगी। 8 सितंबर तक चलने वाले इन खेलों के लिए शुक्रवार को भारतीय पैरालंपिक दल रवाना हुआ। भारतीय टीम में तीरंदाजी एथलेटिक्स बैडमिंटन कैनोइंग साइकिलिंग ब्लाइंड जूडो पावरलिफ्टिंग रोइंग शूटिंग तैराकी टेबल टेनिस और तायक्वोंडो सहित 12 खेलों में 84 एथलीट शामिल हैं। यह पैरालंपिक में भारत का सबसे बड़ा दल है।

By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Fri, 16 Aug 2024 10:06 PM (IST)
Hero Image
भाग्यश्री जाधव और सुमित अंतिल होंगे ध्‍वजवाहक। इमेज- साई
 स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। पेरिस ओलंपिक 2024 के बाद अब 28 अगस्‍त से पैरालंपिक की शुरुआत होगी। 8 सितंबर तक चलने वाले इन खेलों के लिए शुक्रवार को भारतीय पैरालंपिक दल रवाना हुआ। इससे पहले भारतीय पैरालंपिक समिति और भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा भारतीय दल के लिए एक भव्य समारोह आयोजित किया गया।

भारतीय टीम में तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, कैनोइंग, साइकिलिंग, ब्लाइंड जूडो, पावरलिफ्टिंग, रोइंग, शूटिंग, तैराकी, टेबल टेनिस और तायक्वोंडो सहित 12 खेलों में 84 एथलीट शामिल हैं। यह पैरालंपिक में भारत का सबसे बड़ा दल है। टोक्‍यो में 54 एथलीट के दल ने हिस्‍सा लिया था।

ये होंगे भारतीय ध्वजवाहक

खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा, "हमारे पैरा एथलीटों में बाधाओं को दूर करने और चुनौतियों को अवसरों में बदलने की उल्लेखनीय क्षमता है। उन्होंने पेरिस पैरालिंपिक 2024 के लिए अपनी तैयारी में दृढ़ संकल्प और दृढ़ता दिखाई है।" भाग्यश्री जाधव और सुमित अंतिल को पेरिस पैरालिंपिक 2024 के लिए भारत का ध्वजवाहक नॉमिनेट किया गया है। वह देश के 84 एथलीटों के दल का नेतृत्व करेंगे।

भारत ने अब तक जीते 9 गोल्‍ड

1960 में पैरालंपिक खेलों की शुरुआत हुई। भारत ने इसके 11 संस्करणों में भाग लिया है और 9 गोल्‍ड, 12 सिल्‍वर और 10 कांस्य सहित 31 पदक जीते हैं। इनमें से आधे से अधिक टोक्यो 2020 में आए। टोक्‍यो ओलंपिक में भारत के खाते में 19 मेडल आए थे।

टोक्‍यो पैरालंपिक में भारत का प्रदर्शन

  • भावना पटेल: सिल्‍वर मेडल, महिला एकल टेबल टेनिस क्‍लास 4
  • निशाद कुमार: सिल्‍वर मेडल, पुरुषों की ऊंची कूद T47
  • अवनि लेखारा: गोल्ड मेडल, महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग स्टैंडिंग एसएच1
  • देवेन्द्र झाझरिया: सिल्‍वर मेडल, पुरुष भाला फेंक F46
  • सुंदर सिंह गुर्जर: कांस्य पदक, पुरुष भाला फेंक F46
  • योगेश कथुनिया: सिल्वर मेडल, पुरुष डिस्कस थ्रो F56
  • सुमित अंतिल: गोल्ड मेडल, पुरुषों की भाला फेंक F64
  • सिंहराज अधाना: कांस्य पदक, पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग SH1
  • मरियप्पन थंगावेलु: सिल्‍वर मेडल, पुरुष ऊंची कूद टी42
  • शरद कुमार: कांस्य पदक, पुरुषों की ऊंची कूद टी42
  • प्रवीण कुमार: सिल्‍वर मेडल, पुरुष ऊंची कूद टी64
  • अवनि लेखरा: कांस्य पदक, महिला 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन SH1
  • हरविंदर सिंह: कांस्य पदक, पुरुष व्यक्तिगत रिकर्व - ओपन तीरंदाजी
  • मनीष नरवाल: गोल्ड मेडल, पुरुषों की 50 मीटर पिस्टल SH1
  • सिंहराज अधाना: सिल्वर मेडल, पुरुषों की 50 मीटर पिस्टल SH1
  • प्रमोद भगत: गोल्ड मेडल, पुरुष एकल बैडमिंटन SL3
  • मनोज सरकार: कांस्य पदक, पुरुष एकल बैडमिंटन SL3
  • सुहास यतिराज: सिल्वर मेडल, पुरुष एकल बैडमिंटन SL4
  • कृष्णा नगर: गोल्ड मेडल, पुरुष एकल बैडमिंटन SH6
ये भी पढ़ें: Paris Paralympics 2024: पैरालंपिक्‍स में भारत की मेडल उम्‍मीदों को लगा तगड़ा झटका, प्रमोद भगत पर लगा 18 महीने का बैन