Indian Racing Festival: सौरव गांगुली ने कोलकाता रॉयल टाइगर्स टीम खरीदी
सौरव गांगुली ने इस वर्ष अगस्त और सितंबर के बीच होने वाले इंडियन रेसिंग फेस्टिवल 2024 में कोलकाता रॉयल टाइगर्स टीम खरीदी। कोलकाता की रेसिंग टीम इस प्रतियोगिता में पदार्पण करेगी जिसमें हैदराबाद बेंगलुरु चेन्नई दिल्ली गोवा कोच्चि और अहमदाबाद की सात टीमें भी इसमें हिस्सा लेंगी। इंडियन रेसिंग फेस्टिवल में दो मुख्य चैंपियनशिप होंगी जो इंडियन रेसिंग लीग और फार्मूला 4 इंडियन चैंपियनशिप हैं।
पीटीआई, नई दिल्ली: पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने इस वर्ष अगस्त और सितंबर के बीच होने वाले 'इंडियन रेसिंग फेस्टिवल' 2024 में कोलकाता रॉयल टाइगर्स टीम खरीदी। कोलकाता की रेसिंग टीम इस प्रतियोगिता में पदार्पण करेगी, जिसमें हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, गोवा, कोच्चि और अहमदाबाद की सात टीमें भी इसमें हिस्सा लेंगी।
ये भी पढ़ें: Sourav Ganguly B'day: 'दादा आप तो महाराज हो...' फैंस ने सौरव गांगुली को कुछ इस अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई'इंडियन रेसिंग फेस्टिवल' में दो मुख्य चैंपियनशिप होंगी, जो इंडियन रेसिंग लीग और फार्मूला 4 इंडियन चैंपियनशिप हैं। भारतीय क्रिकेट बोर्ड के पूर्व प्रमुख गांगुली ने कहा, 'मैं 'इंडियन रेसिंग फेस्टिवल' में कोलकाता की टीम के साथ इस यात्रा को शुरू कर काफी उत्साहित हूं। मोटरस्पोर्ट हमेशा ही मेरा जुनून रहा है और कोलकाता रायल टाइगर्स के साथ हमारा उद्देश्य 'इंडियन रेसिंग फेस्टिवल' में एक मजबूत विरासत बनाने के साथ नई पीढ़ी को प्रेरित करना है।'
The man. The legend. Dada! is ready to set a new pace at the #IndianRacingFestival 2024. Let's welcome the prince of #Kolkata @SGanguly99 as the owner of Kolkata Royal Tigers!#SpeedMeetsSpirit #IndianRacingFestival #IndianRacingLeague #IndianRacing #Formula4 #Motorsports pic.twitter.com/nMNxKsb1iC
— Indian Racing League Official (@Irlofficial1) July 11, 2024