Malaysia Masters Final: PV Sindhu एक बार फिर खिताब जीतने से चूकी, फाइनल में चीन की दीवार लांघने में हुई नाकाम
दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू (PV Sindhu) ने 26 मई को मलेशिया मास्टर्स फाइनल में चीन की वांग झांग से हार मिली। इस हार के साथ ही पीवी सिंधू का मलेशिया मास्टर्स फाइनल का खिताब जीतने का सपना एक बार फिर से अधूरा रह गया। फाइनल में वांग झांग ने सिंधू को 21-16 5-21 16-21 से मात दी।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पी वी सिंधू ने 26 मई को मलेशिया मास्टर्स फाइनल में चीन की वांग झांग से हार मिली। इस हार के साथ ही पी वी सिंधू का मलेशिया मास्टर्स फाइनल का खिताब जीतने का सपना अधूरा रह गया।
फाइनल में वांग झांग ने सिंधू को 21-16, 5-21, 16-21 से मात दी। सिंधू ने पहला सेट जीतकर शानदार शुरुआत की थी, लेकिन इसके बाद उन्होंने लगातार हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में भले ही सिंधू को रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा, लेकिन फाइनल मैच में इस तरह की टक्कर के बाद सिंधू का आत्मविश्वास पेरिस ओलंपिक से पहले जरूर बढ़ा।
Malaysia Masters: PV Sindhu का फिर टूटा सपना, फाइनल में चीन की वांग झांग से मिली हार
सिंधू ने शनिवार को कुआलालंपुर में विमेंस सिंगल्स के सेमीफाइनल में थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरुंगफान को हराकर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया था। सिंधु ने एक्सियाटा एरिना में 88 मिनट तक चले मैराथन सेमीफाइनल में दुनिया की 20वें नंबर की बुसानन के खिलाफ 13-21, 21-16, 21-12 से जीत हासिल की। यह बुसानन पर उनकी 18वीं जीत थी। बुसानन ने अपने करियर में केवल एक बार 2019 हांगकांग ओपन में सिंधु को हराया था।सिंधू ने साल 2022 में जीता था सिंगापुर ओपन का खिताब
सिंधू ने इससे पहले साल 2022 सिंगापुर ओपन जीता था और पिछले साल मैड्रिड स्पेन मास्टर्स में उपविजेता रही थी। साल 2022 के बाद से पीवी सिंधू खिताब जीतने के लिए काफी संघर्ष कर रही है।यह भी पढ़ें: Malaysia Masters: पीवी सिंधू ने थाई शटलर की मुश्किल चुनौती को किया पार, इस साल पहली बार फाइनल में बनाई जगह
Back on podium after a year! 👏
Proud of you Sindhu, keep up the good work 💪
📸: @badmintonphoto@himantabiswa | @sanjay091968 | @Arunlakhanioffi #MalaysiaMasters2024#IndiaontheRise#Badminton pic.twitter.com/w2JMBNaya0
— BAI Media (@BAI_Media) May 26, 2024