Vinesh Phogat Olympic: विनेश फोगाट की अपील पर IOC अध्यक्ष का बयान, बताया सिल्वर मिलेगा या नहीं!
विनेश फोगाट ने फाइनल के लिए अयोग्य ठहराए जाने के खिलाफ सीएएस में अपील दाखिल की थी। इस पर शुक्रवार को सुनवाई हुई। कोर्ट ने कहा कि मामले पर फैसला पेरिस ओलंपिक के समापन से पहले कर लिया जायेगा। वहीं आईओसी अध्यक्ष थॉमस बाक ने कहा कि एक वर्ग में दो रजत पदक नहीं हो सकते। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय महासंघ के नियमों का पालन करना होगा।
#WATCH | When asked about Indian wrestler Vinesh Phogat and if two silver medals can be given in one weight category, President of the International Olympic Committee, Thomas Bach says, "If you ask generally of having two silver medals in one category then my answer is no. There… pic.twitter.com/qE4hkAj90v
— ANI (@ANI) August 9, 2024
ओलंपिक खत्म से पहले होगा फैसला
खेल पंचाट न्यायालय (सीएएस) ने शुक्रवार को घोषणा की कि विनेश फोगाट मामले में फैसला ओलंपिक के समापन से पहले लिया जाएगा। इससे पहले सीएसए ने विनेश फोगाट की दाखिल अपील को स्वीकार कर मेडल की उम्मीद को जिंदा रखा।नियमों का करना होगा पालन
CAS के निर्णय होगा स्वीकार
बाक ने कहा, यदि आप सामान्य तौर पर एक वर्ग में दो रजत पदक के बारे में पूछते हैं तो मेरा जवाब है 'नहीं'। अंतरराष्ट्रीय महासंघ के नियम हैं, जिनका पालन किया जाना है और अंतरराष्ट्रीय महासंघ, यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग यह निर्णय ले रहा है...लेकिन सीएएस जो भी निर्णय लेगा हम उसका पालन करेंगे।