World Championship: साक्षी-किरनदीप ने 50 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा में जीता मेडल, भारत को दिलाया छठा स्वर्ण पदक
साक्षी और किरनदीप की तिकड़ी ने आइएसएसएफ विश्व चैंपियनशिप की 50 मीटर पिस्टल की टीम स्पर्धा में शीर्ष स्थान प्राप्त करते हुए भारत को छठा स्वर्ण पदक दिलाया। भारत ने 14 पदकों के साथ टूर्नामेंट के समापन किया। वह चीन के बाद दूसरे स्थान पर रहा। अंतिम दिन भारत को चार ओ¨लपिक कोटा भी मिले। टीम स्पर्धा में भारतीय तिकड़ी ने कुल 1573 का स्कोर करते हुए स्वर्ण पदक जीता।
By Jagran NewsEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Fri, 25 Aug 2023 07:17 PM (IST)
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। साक्षी और किरनदीप की तिकड़ी ने आइएसएसएफ विश्व चैंपियनशिप की 50 मीटर पिस्टल की टीम स्पर्धा में शीर्ष स्थान प्राप्त करते हुए भारत को छठा स्वर्ण पदक दिलाया। भारत ने 14 पदकों के साथ टूर्नामेंट के समापन किया।
वह चीन के बाद दूसरे स्थान पर रहा। अंतिम दिन भारत को चार ओ¨लपिक कोटा भी मिले। टीम स्पर्धा में भारतीय तिकड़ी ने कुल 1573 का स्कोर करते हुए स्वर्ण पदक जीता। चीन ने 1567 अंक के साथ रजत और मंगोलिया ने 1566 अंक के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया।
दिन के अंत में तियाना ने व्यक्तिगत स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। तियाना 553 का स्कोर बनाकर तीसरे स्थान पर रहीं। साक्षी इस स्पर्धा में पांचवें, जबकि किरनदीप 11वें स्थान पर रहीं।
पुरुषों की 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा में भारतीय निशानेबाजों ने दो कांस्य पदक जीते। रविंदर सिंह ने व्यक्तिगत स्पर्धा में 556 का स्कोर बनाकर तीसरा स्थान प्राप्त करते हुए कांस्य जीता, जबकि उन्होंने कमलजीत व विक्रम शिंदे के साथ टीम स्पर्धा में भी कांस्य पदक अपने नाम किया। -----------------
Latest Updates from @issf_official #Shooting🔫 #WorldChampionships
4⃣ back to back 🏅for Team 🇮🇳
Check out the Medalists & their categories👇
🥇: The Trio of Tiyana, Sakshi & Kirandeep Kaur in 50m Pistol Team Event
🥉: The trio of Ravinder, Kamaljeet & Vikram Shinde in 50m… pic.twitter.com/XlP6iBjQNR
— SAI Media (@Media_SAI) August 25, 2023