Move to Jagran APP

ISSF World Championships: भारत ने आइएसएसएफ विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता

ISSF World Championships आइएसएसएफ विश्व चैंपियनशिप में महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल टीम ने जूनियर वर्ग में कांस्य पदक जीता तो वहीं 50 मीटर राइफल प्रोन जूनियर स्पर्धा में पुरुष व महिला टीम का प्रदर्शन निराश करने वाला रहा।

By Sanjay SavernEdited By: Updated: Fri, 14 Oct 2022 04:39 AM (IST)
Hero Image
भारत के लिए ब्रान्ज जीतने वाली महिला शूटर्स (फोटो एनआरएआई मीडिया)
काहिरा, प्रेट्र। भारत ने गुरुवार को महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल टीम जूनियर वर्ग में कांस्य पदक जीत कर आइएसएसएफ विश्व चैंपियनशिप में अपने अभियान की शुरुआत की। ईशा सिंह, नाम्या कपूर और विभूति भाटिया की तिकड़ी ने कांस्य पदक मैच में जर्मनी की टीम को 17-1 से हराकर प्रतियोगिता के पहले दिन ही भारत का नाम पदक तालिका में लिखवाया।

ईशा, नाम्या और विभूति ने पहले दौर के क्वालिफिकेशन में 856 अंक बनाकर चौथा स्थान हासिल किया था। अगले दौर में उन्होंने 437 अंक बनाए और जर्मनी के बाद चौथे स्थान पर रहे। इस तरह से उन्होंने कांस्य पदक मैच के लिए क्वालीफाई किया। चीन ने इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक, जबकि कोरिया ने रजत पदक जीता।

महिलाओं की 50 मीटर राइफल प्रोन जूनियर स्पर्धा में निश्चल ने 616.9 और नुपुर कुमरावत ने 606.6 अंक के साथ क्रमश: आठवां और 34वां स्थान हासिल किया। इसी स्पर्धा के पुरुषों के जूनियर वर्ग में सूर्य प्रताप सिंह (608.7) 13वें, पंकज मुखेजा (608.5) 14वें, हर्ष सिंगला (606.0) 20वें और आद्रियान करमाकर (603.7) 27वें स्थान पर रहे।

50 मीटर राइफल प्रोन प्रतियोगिता में भारतीय खिलाड़ियों ने हालांकि निराश किया, लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन से अपनी उपस्थिति का अहसास जरूर कराया। इस प्रतियोगिता में अभी भारत की तरफ से अच्छा प्रदर्शन किए जाने की उम्मीद जरूर है।